News Room Post

West Bengal Election 2021: गृहमंत्री अमित शाह 21 मार्च को जारी करेंगे बंगाल में भाजपा का मेनिफेस्टो

Amit Shah

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो तैयार कर लिया है। गृहमंत्री अमित शाह 21 मार्च को पश्चिम बंगाल को लेकर भाजपा के विजन को बताने वाले मेनिफेस्टो को जारी करेंगे। मेनिफेस्टो में सोनार बांगला बनाने का रोडमैप बताया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह 21 मार्च को पश्चिम बंगाल में एक बड़ी रैली भी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह 21 मार्च को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांती इलाके में स्थित पल्लीघई स्कूल ग्राउंड पर दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह जिला और मंडल पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सायं साढ़े 5 बजे भाजपा का चुनावी घोषणापत्र(मेनिफेस्टो) जारी करेंगे। यह घोषणापत्र पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधानसभाओं की जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए कुल आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा और आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को, जबकि नतीजे दो मई को आएंगे।

Exit mobile version