News Room Post

अमित शाह आज दिखाएंगे ‘मोदी वैन’ को हरी झंडी, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली। पीएम मोदी के सरकार में 20 साल पूरे होने के मौके पर मंलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘मोदी वैन’ को हरी झंडी दिखाएंगे। सत्ता में पीएम को 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत इस वैन का शुभारंभ किया जाएगा। ये वैन कौशांबी विकास परिषद के द्वारा ऑपरेट की जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार मुख्यमत्री नियुक्त किए गए थे।

पांच विधानसभाओं में पांच वैन

मोदी वैन की शुरूआत कौशांबी से होगी। कौशांबी की पांच विधानसभाओं में ये पांच वैन घूमेंगी। सांसद विनोद सोनकर ने इस वैन की खासियत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ‘इनमें 32 इंच का टेलीवीजन होगा और ये पूरी तरह हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस से लैस होंगी। जगह-जगह ये वैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण करेंगी, साथ ही उनकी रैलियां व भाषणों को भी जनता को दिखाएंगी।’

मोदी वैन की खासियत

इस विशेष वैन को कौशांबी विकास परिषद से शुरू किया जाएगा। इसे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर और उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से लोकसभा सांसद विनोद सोनकर चला रहे हैं। इस वैन में 32 इंच का टीवी और हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध होंगी।

मोदी वैन दूरदराज के गावों में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी। इस वैन में एक टेलीमेडिसिन है। साथ ही एक मशीन भी है जो एक बार में 39 रक्त के नमूनों का परीक्षण कर सकती है।

Exit mobile version