News Room Post

West Bengal Election: ममता बनर्जी और सुवेंदु के सियासी मैदान में अमित शाह की एंट्री, नंदीग्राम के रोड शो में उमड़ी भीड़ के मायने क्या हैं?

Amit Shah Road Show Nandigram

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भाजपा और टीएमसी के बीच ही देखा जा रहा है। यहां दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा के स्टार प्रचारकों की पूरी टीम बंगाल जीत के लिए मैदान में हैं। यहां की नंदीग्राम सीट अभी पूरे प्रदेश की सबसे वीवीआईपी सीट बन गई है। नंदीग्राम में चुनावी महासंग्राम ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच होना है। इस सीट पर ममता ने ताल ठोंका है तो वहीं भाजपा ने ममता के ही सबसे चहेते रहे सुवेंदु अधिकारी को उनके खिलाफ मैदान में उतार दिया है। भाजपा इस बात का दावा कर रही है कि इस सीट पर किसी भी हाल में सुवेंदु की जीत पक्की है। जबकि ममता ने इस दावे के साथ इस सीट से नामांकन किया है कि वह इस सीट पर भाजपा के सुवेंदु अधिकारी को मात देगी। इस सब के बीच नंदीग्राम में भाजपा के स्टार प्रचारकों का मजमा लगातार लग रहा है। पहले योगी आदित्यनाथ तो इसके बाद आज गृहमंत्री अमित शाह यहां रोड शो करने पहुंचे हैं।


अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़ कुछ और ही बयां कर रही है। हलांकि अमित शाह के रोड शो से ठीक पहले यहां ममता बनर्जी ने भी रोड शो किया था। इस रोड शो के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। वहीं अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ दिख रही थी। उनके रथ पर फूलों की बारिश की जा रही थी और पूरे रास्ते में भाजपा कार्यकर्ता लगातार जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।


आपको बता दें कि यहां अमित शाह के साथ सुवेंदु अधिकारी भी इस रोड शो में मौजूद थे। यहां रोड शो के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि ममता बनर्जी यहां से हारेंगी और सुवेंदु अधिकारी को इस सीट पर जीत मिलेगी। अमित शाह ने मीडिया के सामने दावा किया की नंदीग्राम से दीदी हारने जा रही हैं। इसके साथ ही अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा इस बार बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार का गठन करेगी।

अमित शाह ने यहां साफ कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की शुरुआत नंदीग्राम से होगी। ममता बनर्जी यहां से हारेंगी और सुवेंदु को यहां बड़े अंतर से जीत मिलेगी। यही ओशोल परिवर्तन होगा। अमित शाह के रोड शो में इतनी भीड़ आखिर किस तरफ इशारा कर रही है, यह जानना जरूरी है। लेकिन इसके लिए 2 मई तक का इंतजार करना होगा।

अमित शाह ने अपने रोड़ शो में उमड़ी भीड़ के बाद कहा कि जो अभूतपूर्व उत्साह रोड शो में नंदीग्राम की जनता ने दिखाया है, इससे सुनिश्चित है कि बहुत बड़े मार्जिन के साथ भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जीतने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां जो लोगों और कार्यकर्ताओं से बात हुई तो सबका मानना है कि परिवर्तन तो पूरे बंगाल में करना है, लेकिन पूरे बंगाल में परिवर्तन का सरल रास्ता है कि यहां नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो।


अमित शाह ने आगे कहा कि जहां ममता दीदी निवास करती हैं उसके 5 किमी दायरे के अंदर ही एक बलात्कार की घटना घटी। महिला सुरक्षा की बात करने वाली ममता दीदी को मैं पूछना चाहता हूं कि जब आप नंदीग्राम में हो उस समय ऐसी घटना होती है तो बंगाल की सुरक्षा का क्या होगा? इसके साथ ही ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ता की वृद्ध मां को पीट-पीटकर मारा जाता है, कल की उस मां की भी मृत्यु हो गई है। फिर भी ममता दीदी महिला सुरक्षा की बात करती हैं, इसको बंगाल की जनता भली-भांति जानती है।

उन्होंने कहा मैं आज नंदीग्राम की जनता से अपील करना चाहता हूं कि आपको शुभेंदु अधिकारी को केवल जीताना ही नहीं हैं, बल्कि इतने प्रचंड बहुमत से जीताना है, जिससे आने वाले दिनों में जनता को दिए हुए वादों से मुकरना किसी भी राजनेता के लिए नामुमकिन हो जाए।

Exit mobile version