News Room Post

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले अमृतपाल सिंह ने क्या किया, देखिए Video

amritpal singh sermon giving video

मोगा। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह ने 36 दिन तक पंजाब पुलिस को छकाया। उसने रविवार को मोगा जिले में एक गुरुद्वारा में सरेंडर किया। सरेंडर करने से पहले अमृतपाल ने गुरुद्वारा में भी धर्म के नाम पर नौटंकी करने में कोई कसर नहीं छिड़ी। देर रात वो गुरुद्वारा पहुंचा था। वहां उसने एक तख्त पर बैठकर लोगों को संबोधित भी किया। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि अमृतपाल गुरुद्वारा में बैठा है। उसके सामने माइक है और वो कुछ कह रहा है। अमृतपाल ने रोडेवाल गांव के गुरुद्वारा में लोगों से क्या कहा, उसके संबोधन में क्या था, इसका पता अभी नहीं चला है।

अमृतपाल सिंह पहले भी धर्म के नाम पर ऐसी नौटंकी करता रहा है। खुद को उसने खालिस्तान का नाम लेकर सबसे बड़ा नेता दिखाने की कोशिश कई बार की। वो इतना बेलौस हो गया था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इंदिरा गांधी जैसा हश्र करने की धमकी तक दे दी थी। वो खुद को भारतीय मानने से भी इनकार करता था। अमृतपाल का कहना था कि अगर हिंदू राष्ट्र की मांग हो सकती है, तो वो भी खालिस्तान की मांग कर सकता है। उसकी इस मांग को गलत नहीं ठहराया जा सकता। अमृतपाल के बारे में बताया जा रहा है कि रोडेवाल गांव के गुरुद्वारा के ग्रंथी ने पुलिस को उसके पहुंचने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और फिर अमृतपाल ने सरेंडर किया।

अमृतपाल सिंह से पहले उसका खास साथी पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था। उसके तमाम और साथी भी गिरफ्तार हो चुके हैं। अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर है। उससे 10 फरवरी को अमृतपाल ने शादी की थी। किरणदीप के बारे में पता चला था कि वो ब्रिटेन में रहते वक्त आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़ी थी। बीते दिनों ब्रिटेन जाते वक्त उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर रोककर पुलिस ने गांव वापस भेजा था। अमृतपाल के फाइनेंसर और आईएसआई से उसका रिश्ता कायम रखने वाले दलजीत सिंह को भी गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। हरजीत सिंह अमृतपाल का चाचा है। वो कट्टर खालिस्तानी है। जिस कार से अमृतपाल 18 मार्च को फरार हुआ था, उसे हरजीत ही चला रहा था। इसके अलावा अमृतपाल ने 24 फरवरी को तूफान सिंह को रिहा कराने के लिए अजनाला थाने पर धावा बोला था। वो भी अमृतपाल का करीबी है। इन सबके अलावा अमृतपाल का नेटवर्क तैयार करने वाले गुरमीत सिंह, सोशल मीडिया मैनेजर और को-ऑर्डिनेटर भगवंत सिंह और करीबी जोगा सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

Exit mobile version