News Room Post

Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी, जानिए अब हर लीटर खरीदने में आपको कितना खर्च करना पड़ेगा

amul

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ एनएचएआई ने कई जगह टोल टैक्स में 5 से 25 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं, अमूल ने भी दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। अमूल का दूध आज से महंगा हो गया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी का रविवार को एलान किया।

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का अमूल दूध पूरे देश में बिकता है। फेडरेशन की तरफ से बताया गया है कि 3 जून 2024 से उसके सभी तरह के दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया जा रहा है। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब अमूल गोल्ड का आधा लीटर दूध 32 की जगह 33 रुपए में मिल रहा है। यानी एक लीटर अमूल गोल्ड दूध खरीदने पर आपको 66 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, अमूल ताजा दूध का आधा लीटर का पाउच 26 की जगह 27 रुपए का कर दिया गया है। अमूल शक्ति दूध के आधा लीटर पाउच की कीमत पहले 29 रुपए थी। अब ये 30 रुपए में आपको मिलेगा।

अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का कहना है कि कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी का अर्थ अधिकतम विक्रय मूल्य यानी एमआरपी में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी है। फेडरेशन का कहना है कि ये औसत खाद्य महंगाई से कम है। अमूल दूध बनाने वाले फेडरेशन ने ये भी कहा है कि फरवरी 2023 से अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के बयान में कहा गया है कि उसके सदस्य यूनियनों ने भी दूध का उत्पादन करने वालों की कीमत में 6 से 8 फीसदी का इजाफा किया है। अमूल के दूध के लिए उपभोक्ता जो हर 1 रुपया देता है, उसमें से 80 पैसा दूध उत्पादन करने वालों को फेडरेशन देता है। फेडरेशन का कहना है कि अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी से दूध उत्पादन करने वालों के लिए इसकी कीमत बनाए रखने और उनको ज्यादा दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

Exit mobile version