News Room Post

Narendra Giri: आखिर क्या था शिष्य आनंद गिरि के ऑडियो क्लिप में, जिसके कारण गुरु से संबंधों में आ गई थी खटास

Narendra Giri

नई दिल्ली। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सियासी जगत की कई बड़ी हस्तियां इस पूरे प्रकरण की गहन तफ्तीश की मांग कर चुकी है, लेकिन इस बीच महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य महंत आनंद गिरि के बीच पैदा हुए विवाद को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बीते सोमवार को खुद मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में उन्होंने इस पूरे प्रकरण की गहन तफ्तीश की मांग की थी, लेकिन बीते दिनों जिस तरह से नरेंद्र गिरि व आनंद गिरि के बीच रिश्तों में तल्खी पैदा हुई थी, अब उस तल्खी को लोग संदिग्ध भरी निगाहों से देख रहे हैं। नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच कई ऐसे प्रसंग इस समय सुर्खियों में आ चुके हैं, जो आने वाले दिनों नें पुलिस जांच में अहम कड़ी साबित होगी।

इस बीच आनंद गिरि का एक ऐसा ही वायरल वीडियो काफी चर्चा में आ गया है, जिसे लेकर उन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। इसके बाद उन्होंने बचाव में कहा था कि, ‘यह वीडियो महंत नरेंद्र गिरि ने उनकी छवि धुमिल करने हेतु बनवाई है, ताकि उनका चरित्र हनन किया जा सकें।’ आनंद गिरि के इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया में महंत नरेंद्र गिरि ने कहा था कि ‘फर्जी तरीके से इस तरह का वीडियो बनवाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है, क्योंकि मुझे मोबाइल सिर्फ रिसिव करना ही आता है। इसके अलावा मुझे इसके बारे में कोई अतिरक्त जानकारी नहीं है। आनंद गिरि द्वारा लगाए जा रहे ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं’, लेकिन आनंद गिरि अपने रूख पर कायम रहे। उनका साफ कहना था कि यह वीडियो महंत नरेंद्र गिरि ने उनकी छवि को खराब करने के लिए बनवाई है, जिसके लिए उन्होंने प्रयागराजवासियों से समर्थन की मांग की थी। आखिर उस वीडियो में ऐसा क्या था? जिससे हो सकती थी आनंद गिरि की छवि खराब। आइए, आगे विस्तार से जानते हैं।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में आनंद गिरि किसी युवती बात करते हुए बताए जा रहे थे। युवती से बातचीत का उनका यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस समेत अन्य आलाधिकारियों से की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें फंसाने के लिए व उनकी छवि धुमिल करने के लिए इस तरह का वीडियो डीपी बदलकर बनाया गया है। इस वीडियो को बनवाने का आरोप उन्होंने महंत नरेंद्र व उनके गुर्गों पर लगाया था।

आनंद गिरि ने अपने बयान में कहा था कि लड़की को मेरे खिलाफ खड़ा कर मुझे फंसाने क साजिश रची जा रही, ताकि मुझे जेल भिजवाया जा सकें। गौरतलब है कि जब महंत नरेंद्र गिरि की मौत की खबर बीते सोमवार को आई है, तब से दफन हो चुके सारे विवाद अब सतह पर आ रहे हैं। इसी क्रम में वायरल वीडियो वाला विवाद अभी काफी सुर्खियों में बना हुआ है।

Exit mobile version