News Room Post

Narendra Giri: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला, अब SIT करेगी केस की जांच

Nardender giri

नई दिल्ली। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरि को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नरेंद्र गिरि ने अपने 6 पेज के सुसाइड नोट में आनंद गिरि पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद  अब यूपी पुलिस ने आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरी पर कई तरह के आरोप लगाए थे। वहीं, नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच करने हेतु विशेष जांच दल गठित किया जा चुका है, जो अब इस पूरे मामले की गहन तफ्तीश में जुट चुकी है। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले से जुड़ी हर कड़ी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा आनंद गिरि के अलावा हनुमान मंदिर के पुजारियों को भी हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि का आनंद गिरि से विवाद चल रहा था। यह विवाद काफी लंबे समय तक चला था। नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अब इस विवाद को कई एंगल से देखा जा रहा है। वहीं, पुलिस ने आनंद गिरि के अलावा उन लोगों से भी पूछताछ की है, जो नरेंद्र गिरि से हुए समझौते के दौरान मौजूद थे। इनमे से दो नेता और एक अफसर शामिल है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि आनंद गिरि को सुसाइड नोट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उनका नाम सुसाइड नोट में दर्ज है। इसे एक अहम सबूत के तौर पर देखा जा रहा है, जिसकी आने वाले दिनों में जांच के दौरान अहम भूमिका होगी।

गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार 

महंत नरेंद्र गिरि का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को बाघम्बरी मठ में किया जाएगा। गुरुवार के दिन उन्हें प्रयागराज के मठ में भू-समाधि दी जाएगी। इसे भू-समाधि देने की भव्य तैयारी की जा रही है। इसके अलावा महंत के पार्थिव शरीर को तीन नदियों के जल से स्नान कराया जाएगा।

Exit mobile version