News Room Post

बाइक के टायर से निकाले जा रहे हैं मक्का के दाने, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कही ये बात

anand mahindra

नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और उद्योगपति (Mahindra Group) आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। चाहे खबरों की दुनिया हो, हंसी-मजाक, वह हर क्षेत्र में नजर रखते हैं और उससे संबंधित ट्वीट भी करते रहते हैं। ऐसा ही एक ट्वीट उन्‍होंने आज शेयर किया है। इस बार आनंद महिंद्रा ने हमारे देश के किसान कितने क्रिएटिव है इसे दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है साथ ही उन्होंने लिखा कि मुझे लगातार यह देखने को मिलता है कि क्रिएटिव रूप से हमारे किसान बाइक और ट्रैक्टर को मल्टी-टास्किंग मशीनों में बदल देते हैं।

दरअसल जो वीडियो आनंद महेंद्रा ने शेयर किया उसमें किसान मक्का के दानों को बाइक के टायर को घूमा अलग कर रहे है। इसमें ना तो कोई खर्च आ रहा है और काम भी जल्दी हो रहा है। हमारे किसानों की इस क्रिएटिवनेस को देखकर आनंद महिद्रा काफी प्रभावित हुए और उन्होनें यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से शेयर कर दिया।

उन्होनें वीडियो शेयर करते हुए उसके बारे में लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा होगा। उन्होनें मजाकिया अंदाज में  कॉन्टिनेंटल टायर को टैग करते हुए लिखा कि शायद उनके पास एक विशेष ब्रांड होना चाहिए जिसका नाम कॉर्टिनेंटल है? ‘

आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट किया है ये वीडियो जिसे देखकर आप भी मान लेंगे कि मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा बड़ा है

इससे पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें दिख रहा है कि एक सड़क हादसे के दौरान बाइक और जेसीबी मशीन के बीच बोलेरो कार आ गई, जिसके कारण बाइक सवार की जान बच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा है और उसके पीछे से एक अनियंत्रित जेसीबी मशीन बाइक सवार की ओर आगे बढ़ रही थी, तभी सामने की तरफ से एक बोलेरो कार आई और बाइक तथा जेसीबी के बीच दीवार की तरह काम कर बाइक सवार की जान बचा ली।

वीडियो में दिख रहा है कि जेसीबी और बोलेरो की टक्कर होने के कारण जेसीबी की दिशा बाइक सवार की ओर से मुड़ गई। हालांकि, इस टक्कर में बोलेरो के अगले हिस्से में नुकसान हुआ और बाइक सवार को हल्की चोट आई। लेकिन, अच्छी बात ये रही कि हादसे में कोई जान की हानि नहीं हुई।

Exit mobile version