News Room Post

शराब बेचने का अनोखा जुगाड़ देख ठेके वाले के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, लिखा कुछ ऐसा

Anand Mahindra Liquor shop

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन नियमों का पालन करने को लेकर लोगों द्वारा कुछ अनोखे जुगाड़ भी देखने को मिल रहे हैं। कई दुकानदार तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही एक तरीके से महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए हैं। आनंद महिंद्रा ने इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है।

आपको बता दें कि जब लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोलने की घोषणा हुई थी तो हर जगह लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है, चारों तरफ हंगामा मचा हुआ था। मामला कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया। लेकिन हाल ही में एक शराब के दुकानदार ने सोशल डेस्टिंग का ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इसी जुगाड़ से आनंद महिंद्रा इतने प्रभावित हुए कि वो इसका वीडियो शेयर करने से खुद को रोक नहीं सके।

जिस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बीयर शॉप के बाहर खड़ा है। सामने एक लंबी सी पाइप लगी है। इस जुगाड़ के तहत दुकानदार ने एक बड़ी सी पाइप को शॉप के काउंटर से लगाकर कुछ दूरी पर रखा है। पाइप के जरिए ही ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है। पहले वो एक बोतल ग्राहक को पाइप के जरिए देता है।। जिसमें ग्राहक पैसा भेजते हैं और फिर इसी के जरिए उसे समान दिया जाता है।

इस जुगाड़ वाले वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कोरोना काल में बेहतर संपर्क रहित स्टोरफ्रंट डिजाइनों’ की जरूरतों की ओर इशारा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब ऐसी चीजों की डिमांड बढ़ेगी। उनके इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।

Exit mobile version