तिरुपति। तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट लेने के भगदड़ में जान गंवाने वाले 6 श्रद्धालुओं में से हर एक के परिवार को आंध्र प्रदेश सरकार 25 लाख रुपए का मुआवजा देगी। आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति के अस्पताल जाकर इस हादसे में घायल श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की है। जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को मुआवजे का एलान आंध्र प्रदेश के राजस्व मंत्री अनागनी सत्य प्रसाद ने किया है। सत्य प्रसाद ने कहा कि हम किसी भी चीज से जीवन का मोल नहीं चुका सकते, लेकिन परिवारों की सहायता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण तिरुपति में भगदड़ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं के परिवार को 25-25 लाख रुपए देने का फैसला किया गया है।
VIDEO | Tirupati Stampede: Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu (@ncbn) gives instructions to officials as he visits the incident site.#TirupatiStampede
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Bl0ZjP0kLP
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2025
#WATCH | Tirupati Temple Stampede | Andhra Pradesh Revenue Minister Anagani Satya Prasad says, “We cannot replace life with anything else but we will support the families. We have announced Rs 25 lakhs… The CM will arrive here in half an hour. He will talk to the injured… pic.twitter.com/fdxFiSsoQF
— ANI (@ANI) January 9, 2025
तिरुपति में बुधवार को हुई भगदड़ के घायलों को एसवीआईएमएस और रुइया अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आंध्र प्रदेश के कई मंत्रियों ने भी घायलों से मुलाकात की। मंत्री अनीता, अनम रामनारायण रेड्डी ने घटना को दुर्भाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में पता किया जाएगा कि आखिर किस वजह से भगदड़ मची। जांच में ये भी तय किया जाएगा कि भगदड़ मचाने के लिए कोई साजिश तो नहीं रची गई थी। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच भी होगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। गृह मंत्री अनीता ने कहा कि ऐसे कदम भी उठाए जाएंगे कि भविष्य में ऐसा कोई हादसा न हो। तिरुपति भगदड़ में जान गंवाने वाले 3 श्रद्धालु विशाखापट्टनम के हैं। एक श्रद्धालु नरसीपटनम और अन्य दो तमिलनाडु और केरल के हैं। मृतकों में एक महिला भी है।
तिरुपति में ये भगदड़ विष्णु निवासम मंदिर के पास हुई। यहां तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन काउंटर बनाए थे। बताया जा रहा है कि एक डीएसपी ने सिर्फ एक गेट खुलवाया और 4000 लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। जिसके कारण भगदड़ मची। अब जांच में पता चलेगा कि यही वजह थी या कोई दूसरी वजह भगदड़ की रही। तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर का वैकुंठ एकादशी पर्व 10 जनवरी से होना है। इस दिन उत्तरी द्वार से भगवान वेंकटेश्वर के विशेष दर्शन की मंजूरी दी जाती है। इस पर्व को बहुत उत्तम माना जाता है और इसी वजह से बुधवार शाम से ही श्रद्धालु टोकन के लिए मौजूद थे। वैकुंठ द्वार दर्शन 10 से लेकर 12 जनवरी तक होगा। इसके लिए 1.20 लाख टोकन दिए जाएंगे। तिरुपति में टोकन बांटने के लिए 94 जगह काउंटर लगाए गए हैं।