News Room Post

Tejashwi Marriage: तेजस्वी की शादी से बौखलाए साधु मामा ने लालू परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा, कर दी ये मांग

lalu yadav sadhu yadav

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बीते दिनों अपनी स्कू।ल टाइम गर्लफ्रेंड रिचेल से शादी की है जिसके बाद से ही राबड़ी देवी के भाई साधु यादव भड़के हुए हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव की पत्नी रिचेल ईसाई है यही कारण है कि साधु यादव गुस्से से बौखलाए हुए हैं। बीती रात करीब 1 बजे तेजस्वी यादव अपनी पत्नीड रिचेल के साथ पटना पहुंचे। आज ये जोड़ा पति-पत्नीब महावीर मंदिर में दर्शन करेंगे। दोनों के ही पटना देवी मंदिर जाने की भी उम्मीद है। वहीं, इन सब से बौखलाए साधु यादव ने लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। उन्होंडने अपनी बहन राबड़ी देवी, बहनोई लालू यादव और भांजों की संपत्ति की जांच की मांग कर दी है।

साधु यादव ने लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पर भी हमला बोला। साधु मामा ने तेजप्रताप यादव के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि पटना की एक दूसरी जाति की लड़की से उनका अवैध सम्बन्ध है। तेजप्रताप इसे सामने नहीं आने देना चाहते ऐसे में उन्होंने उस लड़की को 5 करोड़ देकर दिल्ली में एक होटल में रखा है। इसके साथ ही साधु यादव ने एक ओर दूसरी लड़की के साथ तेजप्रताप का नाम जोड़ते हुए कहा कि एक दूसरी लड़की से भी उनका अवैध संबंध है। इन्हीं वजहों से दरोगा राय की पोती को डायवोर्स दिया है।

यादव नहीं राजपूत हैं राबड़ी देवी

कभी अपनी मुख्यमंत्री बहन की ताकत रहे साधु यादव ने राबड़ी देवी को भी नहीं छोड़ा और कहा कि वो राबड़ी देवी यादव समाज से नहीं बल्कि वह राजपूत हैं। साधु यादव ने बार-बार जोर देकर इस बात को कहा कि राबड़ी देवी यादव नही बल्कि राजपूत हैं। वहीं, अपने भाई द्वारा परिवार के खिलाफ खोले गए मोर्चे को लेकर जब लालू यादव की पत्नी राबड़ी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया और कहा, ‘पटना में बहू भोज होगा, जिसमें वे सबको बुलाएंगी। सबको मिठाई खिलाएंगी’। उधर, तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य भी मैदान में कूद पड़ी हैं। उन्हों ने साधु यादव की तुलना कंस से की है।

बड़े बेटे तेजप्रताप ने दिया था करार जवाब

तेजस्वी का शादी को लेकर इससे पहले जब साधू यादव ने हमला बोला था तब तेजप्रताप ने अपने ट्विटर पर लिखा था- ‘रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार… ‘बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ, पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे…’।

Exit mobile version