News Room Post

Corona: राहुल के कोरोना संक्रमित होने पर बोले अनिल विज- हरियाणा आएं, हम उनका बेहतर इलाज कराएंगे

नई दिल्ली। वायनाड के कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें हरियाणा आने की सलाह देते हुए उनका बेहतर इलाज करवाने की बात कही है। अनिल विज ने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि, राहुल जिस तरह से कोरोना को लेकर तरह-तरह के बयान देते रहे हैं, ऐसे में वो खुद कोरोना पॉजिटिव हो पाए गए हैं। अगर उनका दिल्ली में इलाज नहीं हो पा रहा तो वे हरियाणा चले आएं, उनका मैं इलाज कराने के लिए तैयार हूं। अनिल विज ने कहा कि, राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अगर उनको दिल्ली में जगह न मिले तो मैं हरियाणा में इलाज कराने को तैयार हूं। वे प्रचारित करते रहे हैं कि दिल्ली में बेड की कमी है। हम उनका बेहतर इलाज कराएंगे। बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हल्के लक्षण हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में कोरोना के हालात पर कहा कि, हमारे पास 2131 ऑक्सीजन के बेड उपलब्ध हैं। अभी तक 721 कोरोना मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं। 1080 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं, अभी 131 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। जहां रोजाना प्रदेश में 7000 मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं 3000 से ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हमने राज्य स्तरीय कोविड मॉनिटरी कमेटी बनाई है, जिसकी अध्यक्षता हमारे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कर रहे हैं। जो भी नई जानकारी आएगी उसके आधार पर हम कदम उठाएंगे। श्रमिकों से निवेदन करते है कि इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला कि हमारा आर्थिक चक्र बंद हो।

बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। वहीं 1,761 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,80,530 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 20,31,977 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,31,08,582 है।

Exit mobile version