News Room Post

सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ हुए अभद्र व्यवहार से इस बड़े सपा नेता ने अखिलेश यादव को तीखे बोल सुनाकर छोड़ दी पार्टी!

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनिल यादव ने शनिवार को पार्टी के आजीवन सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अनिल यादव सपाइयों द्वारा अपनी पत्नी पंखुड़ी पाठक पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से नाराज थे। उन्होंने पार्टी प्रमुख अखिलेश को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पार्टी की आजीवन सदस्यता त्याग दी है। गौरतलब है कि अनिल यादव ने सपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “जिस पार्टी से हम अपने घर की महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा नहीं कर सकते, उससे सर्व समाज के उत्थान की क्या उम्मीद करें?” दरअसल यह पूरा मामला यूपी के जौनपुर जिले में हुए एक वाकये से जु़ड़ा हुआ है। बीते दिन जौनपुर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मृतक के परिजनों मिलने पहुंचे थे और सांत्वना दिया। इस दौरान परिवार के साथ मुलाकात की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

बता दें कि फोटो में अखिलेश यादव परिवार के साथ बैठे नजर आ रहे थे। तस्वीर में उनके सामने खाना और बिस्लेरी पानी की बोतल रखी हुई थी। इस फोटो को कांग्रेस के राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक सरल पटेल ने ट्वीट किया, जिसे कांग्रेसी नेता और अनिल यादव की पत्नी पंखुड़ी पाठक की तरफ से भी ट्वीट किया गया। इसके बाद ही एसपी नेताओं की तरफ से पंखुड़ी पाठक पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की गई। जिसपर पंखुड़ी पाठक ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।

वहीं अनिल यादव ने जब इस बात को पार्टी के सामने रखा तो उल्टा उन्हें ही पत्नी पंखुड़ी पाठक को समझाने की सलाह दी गई। इसके बाद अगले ही दिन उन्हें सपा के सभी आधिकारिक ग्रुप्स में से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद अनिल यादव ने शनिवार को एक ट्वीट में नोट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘जिस पार्टी में अपने घर की महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा नहीं कर सकते उससे सर्वसमाज के सम्मान व उत्थान की क्या उम्मीद रखें?’ अनिल यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मेरे इस्तीफे के संदर्भ में उम्मीद करता हूं कि जो साथी इस सफर में मुझसे जुड़े वो बात को समझेंगे।

वीडियो-

यहां आपको बता दें कि पंखुड़ी पाठक पहले समाजवादी पार्टी का हिस्सा रही थीं लेकिन बाद में वो यूपी कांग्रेस कमिटी की सोशल मीडिया विंग की उपाध्यक्ष बनी।

Exit mobile version