मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भगोड़े भाई अनमोल बिश्नोई का पता चल गया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अमेरिका ने खुफिया सूचना भेजी है कि अनमोल बिश्नोई उसके यहां ही है। पहले ही माना जा रहा था कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई विदेश में है और वहां से गैंग चला रहा है। एनआईए के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 18 केस हैं। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर 10 लाख रुपए के इनाम का एलान कर रखा है। अनमोल बिश्नोई पर आरोप है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में शामिल आरोपियों को उसने हथियार और रसद दिए थे। बीते दिनों जब मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, तब जांच में पता चला था कि आरोपियों से अनमोल बिश्नोई ने बात की थी।
इस जानकारी के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए कोर्ट भी जा चुकी है। कोर्ट ने मुंबई पुलिस को प्रत्यर्पण के दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा है। अब अमेरिका की तरफ से ये बताए जाने पर कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई उसके यहां ही है, अनमोल बिश्नोई की तलाश और तेज होने की संभावना है। अखबार ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि सलमान खान पर हमले के मामले में दाखिल चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को आरोपी बनाया गया। इसके बाद ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। इस रेड कॉर्नर नोटिस के बाद ही अमेरिका ने खुफिया सूचना दी है कि लॉरेंस बिश्नोई का भगोड़ा भाई उसके यहां ही छिपा हुआ है।
लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस को उसकी हिरासत नहीं मिली थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बीते एक-दो साल में जरायम की दुनिया में खुद को चर्चित बनाया है। खासकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग लोगों की नजर में आया। अगर लॉरेंस बिश्नोई का फरार भाई अमेरिका में गिरफ्तार होता है और उसे भारत को प्रत्यर्पण किया जाता है, तो गैंग के बारे में और भी जानकारियां मिलने की उम्मीद है। हाल ही में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनको धमकी दी।