News Room Post

#JanataCurfew: जनता कर्फ्यू के एक साल पूरे, जब PM मोदी की एक अपील पर देशभर में छा गया था सन्नाटा

नई दिल्ली। 22 मार्च 2020 का दिन हर किसी को याद है। दरअसल एक साल पहले आज ही के दिन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus)के चलते पूरे देश में जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) लगाया गया था। आज इस ‘जनता कर्फ्यू’ को पूरे एक साल हो गए है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते देशभर में सन्नाटा पसर गया और लोग अपने घरों में कैद हो गए थे। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 मार्च 2020 को देशवासियों को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द का जिक्र किया। पीएम मोदी की इस अपील का असर ये हुआ था कि 24 घंटे के लिए पूरे देश में सन्नाटा छा गया था, शहर हो या गांव, सोसाइटी हो या दफ्तर, हर जगह सिर्फ सन्नाटा ही पसरा हुआ था।

जनता कर्फ्यू के एक साल पूरे होने पर लोगों ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर #JanataCurfew ट्रेंड भी कर रहा है।

जनता कर्फ्यू को लेकर पीएम मोदी ने की थी ये अपील

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने विशेष संबोधन में कहा था कि, ‘आज मैं 22 मार्च, रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जनता कर्फ्यू के लिए देश के लोगों से अनुरोध कर रहा हूं।’ उन्होंने लोगों से इस ‘कर्फ्यू’ का पालन करने, सड़कों पर न निकलने या बाजारों में एकत्र न होने और अपने घरों के अंदर रहने का आग्रह किया।

Exit mobile version