News Room Post

Russia Attacks Ukraine: यूक्रेन से एयर इंडिया की अब तक 2 फ्लाइट भारत पहुंचीं, कुल 490 भारतीय लौटे वतन

scindia

नई दिल्ली। ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को वतन लाने का केंद्र की मोदी सरकार का अभियान तेजी से चल रहा है। रविवार को पहले एक फ्लाइट मुंबई पहुंची थी। दूसरी फ्लाइट रात करीब पौने 3 बजे दिल्ली पहुंची। इस फ्लाइट से 250 भारतीयों को लाया गया है। दिल्ली पहुंचने वाली फ्लाइट रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से चली थी। स्वदेश लौटने वाले भारतीयों का दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया। उन्होंने विमान ले गए एयर इंडिया के क्रू को भी धन्यवाद दिया। सिंधिया ने कहा कि सरकार हर हाल में एक-एक भारतीय को यूक्रेन से लाएगी।

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है और तमाम भारतीय वहां फंसे हुए हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र हैं। इन सभी को वहां से निकालने के लिए शनिवार से मोदी सरकार अपने खर्च पर एयर इंडिया की चार्टर्ड उड़ानें हंगरी और रोमानिया भेज रही है। इससे पहले हंगरी से 240 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट कल ही मुंबई पहुंची थी। एयर इंडिया की एक और उड़ान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भारत आने वाली है। इसके बाद और फ्लाइट्स चलाकर भारतीयों को वहां से निकाला जाएगा। यूक्रेन में करीब 16000 भारतीय हैं। माना जा रहा है कि अगले एक हफ्ते में हर हाल में सरकार सभी को वापस ले आएगी।

इस बीच, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक और एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि वे रोमानिया और हंगरी की सीमा पर खुद ही न पहुंच जाएं। पहले वे दूतावास से संपर्क कर एक फॉर्म भरें और फिर तय तारीख पर पहुंचें। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि हंगरी और रोमानिया में अनावश्यक भीड़ न हो। सरकार ने इसके लिए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान आश्वासन दिया था कि भारतीयों को निकालने के काम में उनके देश की सेना हर संभव मदद करेगी और पुतिन ने तत्काल अपनी सेना के लिए ये आदेश जारी कर दिए थे।

Exit mobile version