News Room Post

CR Kesavan Joins BJP : कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, सी राजगोपालाचारी के पौत्र सीआर केसवन ने थामा बीजेपी का दामन

नई दिल्ली। लग रहा है जैसे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने की नेताओं के बीच होड़ सी लग गई है। अभी एक तरफ राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के गम से कांग्रेस उबार भी नहीं पाई थी कि बीते तीन दिनों के भीतर कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज (शनिवार) कांग्रेस के शुरूआती बड़े नेताओं में आजादी के समय योगदान देने वाले और आजाद भारत के पहले गवर्नर रहे चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन भगवा साफा पहनकर बीजेपी में शामिल हो गए। आपको बता दें कि इससे पहले केसवन ने करीब एक महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया था।

बीजेपी में शामिल होने के बाद सीआर केसवन ने कहा, ‘मैं आपको दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी-बीजेपी में शामिल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, खासकर उस दिन जब हमारे पीएम तमिलनाडु में मौजूद हैं।

पीएम मोदी की तारीफ में क्या बोले केसवन ?

पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए केसवन ने कहा, जब हमारे पीएम तमिलनाडु में हैं, उस दिन दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी-बीजेपी में शामिल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नड्डा जी ने प्रोत्साहित किया।

आपको बता दें कि पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की जन-केंद्रित नीतियां, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और सुधार-आधारित समावेशी विकास एजेंडा ने भारत को एक नाजुक अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है. पिछले 9 साल में कैसे भारत के बाहर रहने वाले लोगों ने देखा भारत में किस तरह विकास की सियासत होने लगी है।

‘मेरे खुद के घर में पीएम आवास योजना से बने आवास’

सीआर केसवन ने कहा, मैं अपने घर में ऐसे तमाम लोगों को जानता हूं जिन्हें पीएम आवास योजना से पक्का घर मिला है। 3 करोड़ घर बन चुके हैं। अमित शाह जी ने एक बार कहा था कि डीबीटी पहले ‘डीलर ब्रोकर ट्रांसफर’ था, लेकिन अब यह ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ हो गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

आपको बता दें कि इससे पहले जब उन्होंने कांग्रेस से एक महीने पहले इस्तीफ़ा दिया था तब केसवन ने अपने त्यागपत्र में लिखा, ‘मैं अब अपने विवेक से यह नहीं कह सकता कि पार्टी वर्तमान में जिन प्रतीकों और मुद्दों के साथ है, उससे मैं सहमत हूं। यही कारण है कि मैंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठनात्मक जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था और भारत जोड़ी यात्रा में शामिल होने से भी परहेज किया था। यह मेरे लिए एक नया रास्ता तय करने का समय है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मैंने उपयुक्त प्राधिकारी को तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है।’

Exit mobile version