News Room Post

Seema Haider: कहीं पाकिस्तानी जासूस तो नहीं सीमा? जिस मंदिर में सचिन संग शादी रचाने का किया दावा, वहां से आई ये जानकारी

वो बार -बार यही राग अलाप रही है कि मैं सचिन से प्यार करती हूं और अब सचिन के साथ ही रहेगी और उसके साथ ही मरूंगी। उधर, एटीएस उसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही है। कहीं सीमा कोई जासूस ना निकल जाए, जिसे ध्यान में रखते हुए जांत एजेंसियां सतर्क है।

नई दिल्ली। सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों खासा सुर्खियों में है। सचिन की मोहब्बत में दीवानी सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ सरहद पार करने से भी गुरेज नहीं किया, लेकिन उसके लिए पाकिस्तान से हिंदुस्तान तक का सफर करना आसान नहीं था, तो उसने यहां आने के लिए नेपाल का रास्ता चुना। जहां उसकी मुलाकात सचिन से हुई। हालांकि, सचिन और सीमा पिछले कई दिनों से फोन के जरिए एक-दूसरे बात करते थे। दावा है कि नोएडा के रहने वाले सचिन को पबजी खेलते-खेलते सीमा से प्यार हो गया और इस प्यार का खूमार इस कदर चढ़ गया कि सीमा उसके लिए पाकिस्तान से पहले नेपाल पहुंची और अब भारत, लेकिन अब उस पर और उसके द्वारा उठाए गए हर कदम पर शक जताया जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोई महिला…वो भी सिर्फ और सिर्फ पांचवी पास…कैसे अपने चार बच्चों के साथ महज अपने प्रेमी से मुखातिब होने के लिए पाकिस्तान से भारत आने की जहमत उठा सकती है।

वहीं, सीमा का दावा है कि वो सिर्फ पांचवी तक ही पढ़ी है, लेकिन उसके फर्राटेदार अंग्रेजी और उसके कंप्यूटर नॉलेज को देखते हुए उसके इस दावे पर शक जताया जा रहा है। बीते दिनों सीमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि उसने मदरसे से सिर्फ पांचवी तक तालीम हासिल की है, लेकिन उसके अंग्रेजी बोलने के अंदाज ने उसके दावे को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। बार-बार लोगों के जेहन में यही सवाल उठ रहा है कि कहीं दाल में कुछ काला तो नहीं है, जिसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों यूपी एटीएस ने सीमा को पूछताछ के लिए तलब भी किया था।

सीमा से कई राउंड पूछताछ हुई, लेकिन अभी तक उसने कोई ऐसी जानकारी नहीं दी है, जिससे कि किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। वो बार -बार यही राग अलाप रही है कि मैं सचिन से प्यार करती हूं और अब उसी के साथ रहूंगी। उधर, एटीएस उसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही है। कहीं सीमा कोई जासूस ना निकल जाए, जिसे ध्यान में रखते हुए एजेंसियां सतर्क है।

सीमा अब अपने एक और दावे को लेकर सवालों के कठघरे में आ चुकी है। दरअसल, बीते दिनों सीमा ने मीडिया को बताया था कि उसने नेपाल के पशुपति मंदिर में सचिन से शादी की थी, लेकिन पशुपति पहुंचे पत्राकरों ने जब मंदिर के पुजारी से इस संदर्भ में सवाल किया तो उन्होंने अपने मैरिज रजिस्टर का हवाला देते हुए कहा कि सचिन और सीमा नाम के किसी भी प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी नहीं की है, लेकिन सीमा का दावा है कि उसने नाम बदलकर शादी की है। अब मामले की सच्चाई क्या है। यह जांच का विषय है। फिलहाल, सचिन और सीमा की हर गतिविधि पर जांच एजेंसियों की पैनी निगाहें हैं।

Exit mobile version