News Room Post

Sanjay Raut: उद्धव के करीबी संजय राउत का विवादित बयान, बोले- राम मंदिर के उद्घाटन पर ट्रेनों पर पथराव और आगजनी की आशंका

Sanjay Raut

मुंबई। शिवसेना-यूबीटी यानी उद्धव ठाकरे गुट के सांसद और सामना के संपादक संजय राउत आए दिन अपने बयानों की वजह से विवाद में घिरते हैं। एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया है। संजय राउत ने कहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन के वक्त राम भक्तों की ट्रेन पर पथराव हो सकता है, आग के गोले फेंके जा सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश में दंगे भी भड़काए जा सकते हैं। संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि जो राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा कर सकता है, वो ये सब भी करा सकता है।

संजय राउत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का आरोप है कि पुलवामा की घटना हुई नहीं, करवाई गई। उन्होंने कहा कि गोधरा के बारे में भी यही बात सभी कहते हैं। ऐसे में लोगों के मन में आशंका है कि 2024 का चुनाव जीतने के लिए भय पैदा करने के वास्ते गड़बड़ी कर सकते हैं। उद्धव के करीबी नेता संजय राउत ने कहा कि ये डर और आशंका है कि राम मंदिर के उद्घाटन के वक्त अयोध्या में पूरे देश से लोगों को बुलाया जाएगा और उन्हें ट्रेनो में भरकर लाया जाएगा। किसी ऐसे इलाके में ट्रेन पर पथराव हो सकता है और आग के गोले फेंके जा सकते हैं।

संजय राउत ने कहा कि प्रमुख राजनीतिक दल भी यही आशंका जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा काम तमाम बातों को लोगों के सामने रखना है। अगर ऐसा नहीं है, तो सरकार की जिम्मेदारी है कि होने वाली वारदात को वो रोके। उन्होंने हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा की चर्चा की और कहा कि वहां दंगे हुए या भड़काए गए। संजय राउत के इस बयान से सियासत के गरमाने के आसार हैं। इससे पहले भी कई बार संजय राउत ने अपने बयानों से सियासत में गरमी ला दी थी। इसके अलावा वो अपशब्द कहे जाने पर भी घिर चुके हैं।

Exit mobile version