News Room Post

Indrajit Saroj Controversial Statement: सपा के विधायक इंद्रजीत सरोज का एक और विवादित बयान, मंदिरों के बाद अब देवी-देवताओं पर बिगड़े बोल, बीजेपी ने साधा निशाना

Indrajit Saroj Controversial Statement: इससे पहले सोमवार को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हुए कार्यक्रम में इंद्रजीत सरोज ने कहा था कि अगर मंदिरों में ताकत होती, तो मोहम्मद गोरी, महमूद गजनवी और मोहम्मद बिन कासिम जैसे लुटेरे न आते और न लूट पाते। उन्होंने ये भी कहा था कि राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा। सपा विधायक ने कहा था कि भीम का नारा लगाएंगे, तो आगे बढ़ेंगे।

लखनऊ। यूपी की मंझनपुर सीट से सपा के विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने मंगलवार को भी विवादित बयान दिया। मंदिरों के बारे में सोमवार को दिए विवादित बयान पर सफाई देते वक्त इंद्रजीत सरोज ने फिर ऐसी बात कह दी, जिससे नया बखेड़ा खड़ा हो सकता है। सपा विधायक ने कहा कि इतिहास में देखते हैं कि लुटेरे आए और लूट ले गए। इंद्रजीत सरोज ने फिर कहा कि उस समय भगवान श्राप दे देते, ताकि मुसलमान भस्म हो जाते। सपा विधायक इंद्रजीत सरोज यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि उस वक्त देवी-देवता क्या कर रहे थे? फिर सपा विधायक ने कहा कि हमारे देवी-देवताओं में कुछ न कुछ तो कमी है। ताकतवर नहीं थे देवी-देवता। उन्होंने कहा कि हमारे भगवान तो अंबेडकर हैं। इंद्रजीत सरोज के हिंदू मंदिरों और देवी-देवताओं के खिलाफ बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है।

इससे पहले सोमवार को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हुए कार्यक्रम में इंद्रजीत सरोज ने कहा था कि अगर मंदिरों में ताकत होती, तो मोहम्मद गोरी, महमूद गजनवी और मोहम्मद बिन कासिम जैसे लुटेरे न आते और न लूट पाते। उन्होंने ये भी कहा था कि राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा। सपा विधायक ने कहा था कि भीम का नारा लगाएंगे, तो आगे बढ़ेंगे। सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास पर भी विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि तुलसीदास ने लिखा है कि अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़ और लिख जाए, तो वो सांप के दूध पीने जैसा होता है। इंद्रजीत सरोज ने ये भी कहा था कि तुलसीदास ने हमारे लिए बहुत कुछ लिखा, लेकिन अकबर के समय मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा। शायद उनकी हिम्मत नहीं पड़ी।

पिछले कुछ साल से सपा के नेता लगातार इस तरह की विवादित टिप्पणी और काम करते दिख रहे हैं। सपा में रहते यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के बारे में विवादित बयान दिया था। बीते दिनों सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने वीर राणा सांगा को गद्दार कहा था। रामजीलाल सुमन ने सोमवार को भी करणी सेना के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका है? वहीं, इंद्रजीत सरोज भी लगातार विवादित बयान दे रहे हैं।

Exit mobile version