News Room Post

West Bengal: ममता के राज में एक और गैंगरेप की वारदात, बीरभूम में आदिवासी लड़की को बनाया शिकार; 4 गिरफ्तार

mamata banerjee

कोलकाता। ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में रेप और हिंसा की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ताजा खबर एक और गैंगरेप की है। ये घटना भी बीरभूम जिले में हुई है। शांतिनिकेतन इलाके में हुई गैंगरेप की वारदात के सिलसिले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वारदात की शिकार लड़की आदिवासी है। घटना 14 अप्रैल की है। उस दिन पीड़ित अपने दोस्त के साथ एक मेले में गई थी। ये मेला बीरभूम के ही आदित्यपुर में लगा था। लौटते वक्त लड़की और उसके दोस्त को आरोपियों ने घेर लिया। पीड़ित के दोस्त की जमकर पिटाई की और फिर लड़की को खींचकर एक नदी के किनारे ले गए और गैंगरेप किया।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित को बोलपुर उप मंडल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने लड़की से पूछताछ के बाद आरोपियों का स्केच तैयार कराया और फिर उनकी गिरफ्तारी की। इससे पहले 4 अप्रैल को नदिया जिले के हांशखाली में 9वीं की छात्रा से एक बर्थडे पार्टी में स्थानीय तृणमूल नेता के बेटे और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया था। उस लड़की की एक दिन बाद मौत हो गई थी। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई उस वारदात की जांच कर रही है।

नदिया जिले में गैंगरेप की घटना के बाद गुस्साईं ममता ने बीते दिनों पुलिस के अफसरों पर ही सारी तोहमत मढ़ दी थी। एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ममता ने कहा था कि पुलिस अगर घटना के बारे में पता करती और पहले से आरोपियों के बारे में जानकारी रखती, तो हांशखाली गैंगरेप की घटना नहीं होती। इससे पहले ममता ने उस घटना पर ही सवाल खड़ा कर दिया था। ममता ने कहा था कि आरोपी और लड़की के बीच पहले से ही रिश्ते थे और ऐसे रिश्तों को सरकार रोक नहीं सकती।

Exit mobile version