नई दिल्ली। जालंधर का फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) और गुरप्रीत कौर को भला कौन नहीं जानता है। कई महीनों पहले कपल का प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था। जिसके बाद तहलका मच गया था। लोगों ने दोनों को काफी ट्रोल भी किया था। हालांकि कपल ने इस वीडियो को गलत ठहराया था। प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद से किसी ना किसी वजह से कपल का लगातार विरोध भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब एक बार फिर कुल्हड़ पिज्जा कपल विवादों में आ गया है। दरअसल नकोदर चौक स्थित कपल की शॉप के पास बाबा बंदासिंह बहादुर सिख संगठनों ने अपना आक्रोश जाहिर किया और प्रदर्शन किया।
दुकान के बाहर मचा हंगामा
प्रदर्शनकारी का कहना है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल सरदार नहीं है ये सरदारों के नाते क्लंक है। इन्होंने सारे लोगों को गालियां दी है। प्रदर्शनकारी ने कपल से सबसे माफी मांगने की भी मांग की। साथ ही उन्होंने ये वीडियो क्यों बनाया है ये भी बताए। बता दें कि अश्लील वीडियो के बाद अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कपल्स लोगों को गलियां दे रहे थे। इसको लेकर आज बाबा बंदासिंह बहादुर सिख संगठनों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान के बाहर अपना गुस्सा जाहिर किया।
कुल्हड़ पिज्ज़ा कपल फिर घिरा विवादों में, किया ऐसा काम कि दुकान पर पहुंच गई सिख जत्थेबंदियां, देखें वीडियो#kulhadpizza #couple #sehajaroragurpreetkaur #freshbites #sikhunion #JalandharNews #updates #trending #viral #uttamhindutv pic.twitter.com/9scES3d2cM
— Uttam Hindu (@DailyUttamHindu) December 21, 2023
जानिए क्या है माजरा
बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा कपल का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था। जिसमें दोनों अश्लील हरकतें दिखाई दिए थे। वीडियो सामने आने के बाद कपल को लोगों ने निशाने पर भी लिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक लड़की को गिरफ्तार भी किया था। वहीं प्राइवेट वीडियो वायरल होने पर सहज अरोड़ा ने अपनी सफाई भी दी। उन्होंने इस वीडियो को फेक बताया था।
कपल ने एआई से चेहरे बदलने की बात कही थी। साथ ही लोगों ने वीडियो शेयर ना करने की अपील की थी। जिससे उसके फैमिली की छवि धूमिल ना हो।