News Room Post

अनुराग श्रीवास्तव होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता, रवीश कुमार की लेंगे जगह

भारतीय विदेश सेवा के अनुराग श्रीवास्तव मौजूदा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार को रिप्लेस करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अगले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर जल्द पदभार अनुराग श्रीवास्तव संभालेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा के अनुराग श्रीवास्तव मौजूदा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार को रिप्लेस करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अगले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर जल्द पदभार अनुराग श्रीवास्तव संभालेंगे। वह रवीश कुमार का स्थान लेंगे, जो फिलहाल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। वर्तमान में अनुराग श्रीवास्तव इथियोपिया और अफ्रीका संघ में भारतीय राजदूत की भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रवीश कुमार को क्रोएशिया में भारतीय राजदूत की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अनुराग श्रीवास्तव भारतीय विदेश सेवा के 1999 बैच के अधिकारी हैं।

Exit mobile version