News Room Post

New Parliament Building: ‘कुछ लोगों के संसद आने पर रोक लगी, आज वे बहिष्कार करते हैं’, अनुराग ठाकुर का राहुल पर तंज

Anurag and Rahul Gandhi

नई दिल्ली। रविवार 28 मई का दिन देश के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश को लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाला नए संसद का उद्घाटन करेंगे। वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले सत्तारूढ़ और विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। विपक्ष जहां पीएम की बजाय राष्ट्रपति के द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने पर कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय कर चुके है। हालांकि नए संसद भवन के उद्घाटन होने में कुछ ही घंटे शेष बचे है। लेकिन बयानबाजी अभी भी जारी है। इसी बीच शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नए संसद भवन का उद्घाटन का बहिष्कार करने वाले विपक्ष पर प्रहार किया है। उन्होने बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर वार किया है।

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,” प्रधानमंत्री मोदी एक दिन के बाद लोकतंत्र में नया संसद भवन देश को देने का काम करेंगे, वो अलग बात है कि कुछ लोगों के संसद आने पर रोक लग गई। कभी वे सदन न चलाने के बहाने ढूंढते थे, आज वे बहिष्कार करते हैं तो वहीं अपमानित करने का काम भी करते हैं।”

वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, ”भारत को पहली संसद मिल रही जो अंग्रेजों द्वारा नहीं बनाई गई, जो भारत के लोकतंत्र का प्रतीक है, उसका जब उद्घाटन हो रहा उस समय विपक्षी दल उस कार्यक्रम से बाहर रहने का सोच रहे हैं। कौन सांसद उस पहली भारतीय संसद के जश्न में शामिल नहीं होना चाहेंगे जो भारत के इतिहास में अंग्रेजों द्वारा नहीं बनाई गई। मैं मानता हूं कि यह क्षुद्र राजनीति है।”

गौरतलब है कि कांग्रेस, आप, तृणमूल कांग्रेस समेत 20 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के लोकपर्ण समारोह से बहिष्कार करने का फैसला किया है। वहीं 25 दलों ने इस कार्यक्रम में आने न्योता स्वीकार किया है। चकित करने वाली बात ये है कि इसमें 7 गैर एनडीए दल है।

Exit mobile version