News Room Post

Hathras Case: निर्भया मामले में बलात्कारियों के वकील रहे AP सिंह होंगे हाथरस केस में आरोपियों के वकील

नई दिल्ली। यूपी में हाथरस मामले में जातीय दंगे कराने की साजिश का खुलासा होने के बाद योगी सरकार सतर्क हो गई है। इसको लेकर सोमवार रात को मथुरा पुलिस ने 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सके सहयोगी कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से है। ये लोग दिल्ली से मथुरा की तरफ जा रहे थे। बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का नाम हाथरस मामले को लेकर यूपी में जातीय दंगे कराने को लेकर सामने आया है। इसके बाद योगी सरकार पूरी मुस्तैदी से इसकी पड़ताल में लग गई है। वहीं हारथरस मामले में ताजा जानकारी आई है कि इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनका केस अब निर्भया मामले में दोषियों के वकील रहे एपी सिंह लड़ेंगे। बता दें कि एपी सिंह को आरोपियों की वकालत के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा वकील नियुक्त किया गया है।

एपी सिंह को पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे राजा मानवेंद्र सिंह की तरफ से हाथरस के आरोपियों का केस लड़ने के लिए कहा गया है। मानवेंद्र सिंह ने जारी किए गए पत्र में कहा है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पैसे इकट्ठा कर वकील एपी सिंह की फीस भरेगी। मानवेंद्र सिंह ने अपना पत्र में कहा है कि, हाथरस केस के माध्यम से एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग करके सवर्ण समाज को बदनाम किया जा रहा है, जिससे खासतौर से राजपूत समाज बेहद आहत हुआ है।

उन्होने लिखा है कि, ऐसे में इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए मुकदमे की पैरवी आरोपी पक्ष की तरफ से एपी सिंह के द्वारा कराने का फैसला किया गया है। यही नहीं जानकारी के मुताबिक हाथरस केस के आरोपियों के परिवार की तरफ से भी एपी सिंह से इस मामले की पैरवी करने के लिए कहा गया है।

Exit mobile version