News Room Post

UP Election Result: यूपी में बीजेपी की जीत से गदगद हुईं अपर्णा यादव, CM योगी को लेकर कही ये बड़ी बात

aparna singh

नई दिल्ली। देश में इस वक्त न तो रूस और यूक्रेन की चर्चा है और न ही मंहगाई की। चर्चा है तो वो है विधानसभा चुनाव के नतीजों की…आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती से न सिर्फ चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की सांसे बढ़ी हुई है बल्कि आम लोगों की निगाहें भी इसी पर टिकी हुई है। चुनावी नतीजों की घोषणा से पहले ज रूझान सामने आ रहे हैं उसे देखकर ही पार्टी अपनी जीत और हार का अंदाजा लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जो रूझान सामने आए हैं उसके मुताबिक, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता वापसी कर रही है। पार्टी की जीत से गदगद मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।


अपर्णा यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज,आएगा राम राज्य जय श्री राम।’ ध्यान हो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुईं हैं। पिछली बार वो लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा की उम्मीदवार थीं। इस बार अपर्णा BJP में शामिल होकर पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही थीं।
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने दावा किया कि जिस पिता के साथ अखिलेश ने औरंगजेब जैसा व्यवहार किया था, आज वो पिता भी मन से उनके साथ नहीं है और उनका आर्शीवाद बहू (अपर्णा यादव) की पार्टी के साथ है।


उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव नतीजों की आज घोषणा होने हो रही है। रूझानों में अबतक तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा ने जीत का परचम लहराते दिख रही है, जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस रूझानों में काफी दिख रही है। भाजपा तकरीबन 260 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Exit mobile version