News Room Post

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना में बनना चाहते हैं अग्निवीर तो जल्द कीजिए आवेदन, जानिए आखिरी तारीख और जरूरी योग्यता

Agniveer Recruitment: अग्निवीर योजना के तहत 4 साल के लिए भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना में जवानों की भर्ती की जाती है। इसमें भर्ती होने वाले 25 फीसदी युवाओं को तीनों सेनाओं में अपने बेहतर प्रदर्शन के बाद आगे भी मौका मिलता है।

नई दिल्ली। भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए खबर है। भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती हो रही है। भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इच्छुक युवा 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। ये प्रक्रिया 13 फरवरी से चल रही है। 22 मार्च के बाद भारतीय सेना अग्निवीर योजना के लिए ताजा भर्ती अभियान के आवेदन नहीं लेगी। जो युवा अग्निवीर योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय सेना की वेबसाइट Indianarmy.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

भारतीय सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अग्निवीर योजना के तहत किसी भी पद पर आवेदन के लिए युवा की उम्र कम से कम 17.6 साल की होनी चाहिए। अधिकतम 21 साल तक के युवा ही अग्निवीर योजना के लिए फॉर्म भर सकते हैं। अग्निवीर योजना के तहत जनरल ड्यूटी करने के इच्छुक युवाओं को 45 फीसदी अंक के साथ 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। क्लर्क और शॉपकीपर टेक्निकल पद के लिए उम्मीदवार को 60 फीसदी अंक के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। भारतीय सेना की वेबसाइट में जाकर युवा पदों से संबंधित जरूरी जानकारी देख सकते हैं।

पात्रता पूरी न करने वाले युवाओं के फॉर्म भारतीय सेना मंजूर नहीं करेगी। अग्निवीर योजना के तहत 4 साल के लिए भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना में जवानों की भर्ती की जाती है। इसमें भर्ती होने वाले 25 फीसदी युवाओं को तीनों सेनाओं में अपने बेहतर प्रदर्शन के बाद आगे भी मौका मिलता है। बाकी को 4 साल की अवधि के बाद रिटायर किए जाने का प्रावधान अग्निवीर योजना में है। इस योजना में रिटायर होने वाले जवानों को करीब 12 लाख की धनराशि दी जाती है। अग्निवीर योजना के तहत रिटायर होने वाले जवानों को किसी तरह की पेंशन देने का प्रावधान नहीं है। नौकरी के दौरान अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

Exit mobile version