News Room Post

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, उरी में तीन दहशतगर्दों को किया ढेर

indian army recuritment

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल सुरक्षाबलों ने उरी के नजदीक रामपुर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 दहशतगर्दों को मार गिराया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि हाल ही में सभी आतंकी कुछ दिन पहले पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से आए थे। मारे गए आतंकियों के पास से 5 AK-47, 8 पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं।

चिनार कोर कमांडर, डीपी पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि, गुरुवार तड़के रामपुर सेक्टर के हाथलंगा जंगल में आतंकी गतिविध देखी गई। इसके बाद शुरू किए गए ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली।

सेना ने कहा कि मारे गए तीन आतंकवादी भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लिए हुए थे, जिसमें पांच एके-47 राइफल, सात पिस्तौल, 5 एके मैगजीन, 24 यूबीजीएल ग्रेनेड, 38 चीनी ग्रेनेड, सात पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड, 35,000 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा और कुछ खाद्य पदार्थ शामिल हैं। मेजर जनरल वत्स ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से अब तक केवल एक पाकिस्तानी की पहचान की गई है। उन्होंने कहा, अन्य दो की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या घुसपैठ का अफगानिस्तान से कोई संबंध है, जीओसी ने कहा, सेना सतर्क है और हम सितंबर के महीने में पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं और सर्दियों की शुरूआत से पहले घुसपैठ की संभावना है। उन्होंने कहा, मैं इसे भू-राजनीति से नहीं जोड़ना चाहूंगा। हम ऐसे सभी प्रयासों को विफल करने के लिए तैयार हैं। मेजर जनरल वत्स ने कहा कि इलाके में चल रहे उरी ऑपरेशन को समाप्त कर दिया गया है। कुछ आतंकवादियों द्वारा सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ करने की खबरों के बाद अधिकारियों ने उरी में मोबाइल टेलीफोनी और इंटरनेट को भी निलंबित कर दिया था।

Exit mobile version