News Room Post

Army Helicopter Crash: कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत भी थे सवार, केंद्रीय मंत्री गडकरी समेत कई नेताओं ने हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी सवार थे। बताया जा रहा है कि मौसम की खराबी के वजह से ये हादसा हुआ है। खबरों की मानें तो, हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 9 लोग सवार थे। सूत्रों के अनुसार, अभी तक 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं। सर्च अभियान जारी कर दिया है।

हालांकि अभी तक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की वजह साफ नहीं हो  का तक पता नहीं चल पाया है और ना ही ये पता चल पाया है कि जिन लोगों को बचाया गया है उनकी पहचान क्या है। वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर की इंडियन एयरपोर्स ने पुष्टि कर दी है और साथ ही हादसे के जांच के आदेश दे दिए है।

IAF List

हादसे पर नेताओं ने जताया दुख-

वहीं इस हादसे की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी गई है। इसी ये भी जानकारी सामने आई है कि हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे। इसके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल का दौरा भी कर सकते है।

इसी बीच अब इस घटना पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है।

Exit mobile version