News Room Post

Gang Rape In Indore : इंदौर में आर्मी जवान को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर महिला मित्र के साथ गैंगरेप, 2 गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

Gang Rape In Indore : शहर के जाम गेट के पास आर्मी का पुराना फायरिंग रेंज हैं। यहीं पर देर रात घूमने पहुंचे 2 आर्मी जवानों से बदमाशों ने मारपीट और लूटपाट की। इसके बाद एक जवान और उसकी महिला मित्र को बंधक बनाकर दूसरे जवान और महिला को 10 लाख रुपए लाने के लिए भेज दिया। इसी दौरान बंधक बनाई गई महिला के साथ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जाम गेट के पास आर्मी का पुराना फायरिंग रेंज हैं। यहीं पर देर रात अपनी 2 महिला मित्रों के साथ घूमने पहुंचे 2 आर्मी जवानों को गन प्वाइंट पर लेकर उनके लूटपाट की गई और उनकी एक महिला मित्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चार अन्य की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले दोनों आर्मी जवानों के साथ मारपीट कर उनके पास से कैश और अन्य कीमती सामान को लूट लिया इसके बाद एक आर्मी जवान और उसकी महिला साथी को बंधक बनाकर दूसरे जवान और उसकी महिला साथी को दस लाख रुपए लाने के लिए भेज दिया। जब एक जवान अपनी महिला मित्र के साथ रुपए लेने चला गया उसके बाद बदमाशों ने बंधक बनाए महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। यह घटना मंगलवार रात की है। इस बारे में इंदौर की एसपी हितिका वासल ने बताया कि हमें कल सूचना मिली थी कि चार लोग आर्मी की फायरिंग रेंज के पास देर रात गए थे। वहां उनमें से दो लोगों के साथ मारपीट हुई, अन्य दो को दस लाख रुपए लाने को कहा गया।

एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि महिला मित्र के साथ कुछ गलत हरकत हुई है। पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई थी, पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी आरोपी भाग गए थे। मामले में कुल 6 लोग शामिल हैं जिसमें 2 की गिरफ्तारी हो गई है और 4 की तलाश की जा रही है। लड़की का बयान अभी दर्ज नहीं हुआ है, जिसे दर्ज किया जाएगा। दो शिकायतकर्ता सेना के अधिकारी हैं और दोनों महिलाए स्थानीय हैं। मामले में मारपीट, लूट और दुष्कर्म की धारा लगाई गई है।

Exit mobile version