नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जाम गेट के पास आर्मी का पुराना फायरिंग रेंज हैं। यहीं पर देर रात अपनी 2 महिला मित्रों के साथ घूमने पहुंचे 2 आर्मी जवानों को गन प्वाइंट पर लेकर उनके लूटपाट की गई और उनकी एक महिला मित्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चार अन्य की तलाश जारी है।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: 2 सैन्य अधिकारियों के साथ मारपीट और उनकी एक महिला मित्र के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के मामले पर इंदौर SP हितिका वासल ने कहा, “हमें कल सूचना मिली थी कि चार लोग आर्मी की फायरिंग रेंज के पास देर रात गए थे और वहां उनमें से दो लोगों के साथ मारपीट… pic.twitter.com/epDvEjZT7s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2024
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले दोनों आर्मी जवानों के साथ मारपीट कर उनके पास से कैश और अन्य कीमती सामान को लूट लिया इसके बाद एक आर्मी जवान और उसकी महिला साथी को बंधक बनाकर दूसरे जवान और उसकी महिला साथी को दस लाख रुपए लाने के लिए भेज दिया। जब एक जवान अपनी महिला मित्र के साथ रुपए लेने चला गया उसके बाद बदमाशों ने बंधक बनाए महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। यह घटना मंगलवार रात की है। इस बारे में इंदौर की एसपी हितिका वासल ने बताया कि हमें कल सूचना मिली थी कि चार लोग आर्मी की फायरिंग रेंज के पास देर रात गए थे। वहां उनमें से दो लोगों के साथ मारपीट हुई, अन्य दो को दस लाख रुपए लाने को कहा गया।
एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि महिला मित्र के साथ कुछ गलत हरकत हुई है। पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई थी, पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी आरोपी भाग गए थे। मामले में कुल 6 लोग शामिल हैं जिसमें 2 की गिरफ्तारी हो गई है और 4 की तलाश की जा रही है। लड़की का बयान अभी दर्ज नहीं हुआ है, जिसे दर्ज किया जाएगा। दो शिकायतकर्ता सेना के अधिकारी हैं और दोनों महिलाए स्थानीय हैं। मामले में मारपीट, लूट और दुष्कर्म की धारा लगाई गई है।