News Room Post

Farmers Protest: किसान आंदोलन की वजह से टोल प्लाजा बंद, सरकार को हुआ इतना नुकसान

Toll Plaza

नई दिल्ली। किसान आंदोलन की वजह से तमाम टोल प्लाजा बंद पड़े हैं। इससे अब तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI को अरबों का नुकसान झेलना पड़ा है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को संसद में बताया कि टोल प्लाजा बंद होने की वजह से अब तक NHAI को 2731.32 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। बता दें कि किसान आंदोलनकारियों ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 60 से 65 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं या उन्हें फ्री कर दिया है। इस वजह से सरकार को लगातार नुकसान हो रहा है। टोल प्लाजा से होने वाली आय से ही भूतल परिवहन मंत्रालय अन्य सड़कों की देखभाल करता है। इस बीच, किसान आंदोलन खत्म करने के बारे में इसके नेता 4 दिसंबर को फैसला कर सकते हैं। किसान आंदोलन फिलहाल दो फाड़ होता दिख रहा है। पंजाब के 32 किसान संगठन अब आंदोलन खत्म करना चाहते हैं, लेकिन राकेश टिकैत जैसे नेता चाहते हैं कि आंदोलन अभी जारी रहे।

बुधवार को टिकैत की बयानबाजी पर किसान आंदोलन के बड़े नेता दर्शनपाल सिंह ने आपत्ति जताई थी। दर्शनपाल ने कहा था कि राकेश टिकैत को सोच-समझकर बयान देना चाहिए, ताकि आंदोलन को कोई नुकसान न हो। दर्शनपाल ने ये भी कहा था कि एमएसपी कानून पर मोदी सरकार से बात करने के लिए जल्दी ही वो अपने सदस्यों के नाम भी तय कर लेंगे। बता दें, कि टिकैत ने कहा था कि उन्हें ये नहीं पता है कि सरकार ने किसानों के बीच से सदस्यों के नाम मांगे हैं।

राकेश टिकैत लगातार कह रहे हैं कि जब तक सभी मांगों को मोदी सरकार मान नहीं लेती, तब तक आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा। उनकी मांगों में अब एमएसपी पर कानून और किसानों पर से मुकदमे खत्म करवाना है। बता दें कि टिकैत का कहना है कि किसानों पर सिर्फ हरियाणा में ही 55000 मुकदमे हैं।

Exit mobile version