News Room Post

Conversion: ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में धर्मांतरण का खेल, अब गिरफ्तार शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो का होगा 10 सवालों से सामना

Conversion

नई दिल्ली। कोरोना काल के बाद से ही सोशल मीडिया और मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ गया है। बच्चे जो पहले बाहर खुले में खेलना पसंद करते थे वो अब घर के अंदर बंद रहकर मोबाइल पर ही पूरा दिन बिता देते हैं। बच्चों का मोबाइल में बढ़ रहा ये क्रेज उन्हें बहकाने वालों को अच्छा मौका दे रहा है। नाबालिकों को बहकाने और धर्मांतरण को बढ़ाने के लिए ये लोग ऑनलाइन तरीके आजमा रहे हैं। इस क्रम में अब बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बहका कर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में फरार शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो अब पुलिस के कब्जे में है। आज गाजियाबाद पुलिस शाहनवाज मकसूद की ट्रांजिट रिमांड मांगेगी।

क्या है पूरा मामला

शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो एक ऐसा शख्स है जो नाबालिगों के साथ ऑनलाइन गेमिंग के जरिए संपर्क में आता था। फिर ये अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में बच्चों को फंसाकर उन्हें इस्लाम के लिए प्रेरित करता था। काफी समय से पुलिस शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो की तलाश में थी और लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी कर रही थी। अब जब ठाणे पुलिस ने ऑनलाइन धर्मांतरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को गिरफ्तार कर लिया है तो उससे पूछताछ की जाएगी।

सहयोगी भी हुआ गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बच्चों का ब्रेन वॉश करने के मामले में पुलिस पहले ही एक शख्स को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, अब फरार चल रहे मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने दस सवाल तैयार किए हैं। इन 10 सवालों से  बद्दो का सामना हो सकता है। इस मामले में शाहनवाज मकसूद से ये जानने की कोशिश की जाएगी कि इनके गिरोह के तार कहां तक फैले हुए हैं और इनका पैसों का मामला क्या है…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने इस मामले में शाहनवाज मकसूद के भाई शाजेब और मां को हिरासत में लिया था। दोनों को हिरासत में लेकर काफी पूछताछ की गई। आरोपी शाहनवाज मकसूद की गिरफ्तारी में भाई शाजेब से सहायता मिली। शाजेब के बयान के बाद पुलिस अलीबाग में एक लाज में पहुंची तो वहां वो मौजूद मिला। इसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी हो पाई।

Exit mobile version