नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दस सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने की रणनीति और ऑक्सीजन संकट पर बात की। वहीं प्रधानमंत्री के साथ बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन का बहुत बड़ा संकट चल रहा है। केंद्र सरकार का दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन का बहुत बड़ा संकट चल रहा है। केंद्र सरकार का दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें: प्रधानमंत्री के साथ बैठक में अरविंद केजरीवाल, दिल्ली CM pic.twitter.com/EswbS9pSnd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2021
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी पर चिंता जताई और कहा कि मैं सीएम होते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहा हूं। हमें 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन पिछले 24 घंटों में सिर्फ 350 टन ही ऑक्सीजन शुरू हो पाई है।
बैठक के दौरान दिल्ली के केजरीवाल ने पीएम मोदी से जो बातें कही हैं उन्हें टीवी चैनलों पर लाइव दिखाया गया है। जिसको लेकर अब आपत्ति जताई जा रही है। दरअसल सरकारी सूत्रों के अनुसार पहली बार प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों के बीच बैठकों की बातचीत को लाइव टीवी पर दिखाया गया है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के साथ जो बातें कही वे राजनीति से प्रेरित और जिम्मेदारी से भागने वाली थीं।
Govt sources added, “Kejriwal has descended to a new low. For the first time, private conversations of PMs meeting with CM was televised. His entire speech was not meant for any solution but for playing politics and evade responsibility.”
— ANI (@ANI) April 23, 2021
बैठक में केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने अपनी बात रखी। बैठक में केजरीवाल ने जो कुछ कहा, उसका वीडियो सामने आ गया। इसे केजरीवाल द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पीएम मोदी ने केजरीवाल को फटकार भी लगाई।
During the in-house meeting, CM @ArvindKejriwal televised his part. PM @narendramodi was informed about it during the meeting but #ArvindKejriwal continued. Later Delhi CM apologised for telecast
updates here – https://t.co/aXRM24potp pic.twitter.com/kFAQBjymnl
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) April 23, 2021
पीएम मोदी संग मीटिंग में केजरीवाल ने उनके आगे कुछ मांगें रखी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है, सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए ताकि सभी राज्यों को ऑक्सीजन तुरंत मिल पाए।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, दिल्ली में ऑक्सीजन से मरने की नौबत आ जाए तो केंद्र सरकार में फोन लगाकर किससे बात करूं? हम लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं। कठोर कदम नहीं उठाया तो दिल्ली में त्रासदी हो सकती है।