News Room Post

Delhi: दिवाली पर ⁦डिजाइनर कुर्ते में दिखे केजरीवाल, हो गए ट्रोल, लोग बोले- इस महीने में मफ़लर नहीं दिखा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने शेष रह गए हैं। इन दिनों सभी सियासी पार्टी राज्य में अपनी विजय पताका लहराने के लिए जनता के बीच जा रहे है और उनको लुभाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इन दिनों यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राज्य का दौर कर रहे है। हाल ही में सीएम केजरीवाल रामनगरी अयोध्या पहुंचे थे। वहीं दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित दिवाली पूजन कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल और पत्नी सुनीता केजरीवाल शामिल हुई। उनके अलावा दिल्ली के कई मंत्री और आप के नेताओं ने इस पूजन कार्यक्रम में मौजूद रहे। खास बात ये है कि त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का एक अस्थाई ढ़ांचा तैयार किया गया था।

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें दिवाली के मौके सीएम केजरीवाल ⁦डिजाइनर कुर्ते में दिखाई दे रहे है। तस्वीर में उनके साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कुर्तें में नजर आ रहे है। वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने ट्विटर एक तस्वीर शेयर की जिसमें केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कुर्ते में दिख रहे है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए जमकर मजे

वहीं तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने केजरीवाल की जमकर खिंचाई कर डाली। एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, पहली बार इस महीने में मफलर नहीं दिखा।

Exit mobile version