News Room Post

केजरीवाल को नामांकन के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार, इसकी वजह हैं 30 से ज़्यादा DTC कर्मचारी

नई दिल्ली। सोमवार को मां का आशीर्वाद लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो में ऐसे फंसे कि वो अपना नामांकन दाखिल करने के लिए लेट हो गए। वहीं जब मंगलवार को नामांकन करने गए तो उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि इस इंतजार के पीछे 30 से अधिक DTC कर्मचारी हैं।

दरअसल 2018 में धरना देने के दौरान डीटीसी के करीब 250 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को धरने के दौरान निकल दिया गया था। उन्हीं में से 30 से ज़्यादा डीटीसी कर्मचारियों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में ताल ठोका है। इनमें से 30 ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इन्हीं की वजह से अरविंद केजरीवाल को लंबा इंतजार करना पड़ा।

उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया कि, ‘पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है। यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं।’ हालांकि बाद आप की तरफ से आरोप लगाया गया कि इस देरी के पीछे भारतीय जनता पार्टी है।

नामांकन दाखिल करने से पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य भ्रष्टाचार को हराना है और दिल्ली को आगे ले जाना है, जबकि अन्य दलों का मकसद उन्हें (केजरीवाल को) हराना है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि लड़ाई अन्य दलों और आप की ओर से किए गए कार्यों के बीच है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होगा, जबकि नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version