News Room Post

Arvind Kejriwal Summoned To Appear As An Accused : अरविंद केजरीवाल को आरोपी के तौर पर पेश होने का समन, सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को आरोपी के तौर पर पेश होने का समन जारी किया है। इसके साथ ही अदालत ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 11 सितम्बर तक बढ़ा दी है। अदालत ने केजरीवाल के अलावा अन्य आरोपियों दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, विनोद चौहान, आशीष माथुर और पी सारथ रेड्डी को भी समन जारी किया है। अब 11 सितम्बर को ही अगली सुनवाई होगी।

दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल पर सीबीआई और ईडी दोनों ने ही शिकंजा कस रखा है। कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में सीबीआई और ईडी दोनों की जांच एजेंसियों ने दिल्ली सीएम केजरीवाल को ही शराब नीति घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता और किंगपिन बताया है। शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके कुछ समय बाद ही ईडी की हिरासत से सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि ईडी की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल चुकी है मगर सीबीआई वाले मामले के चलते केजरीवाल जेल में ही हैं।

दिल्ली सीएम ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी मामले को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए जमानत की मांग की है जिस पर 5 सितम्बर को सुनवाई होनी है। इससे पहले 23 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए सीबीआई को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देते हुए 5 सितम्बर अगली तारीख तय की थी। इस मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेताओं मनीष सिसौदिया, संजय सिंह को पहले ही जमानत मिल चुकी है। बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता भी हाल ही में जमानत के बाद जेल से बाहर आ चुकी हैं।

Exit mobile version