News Room Post

Corona Vaccine: अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, भाजपा बोली- गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं सीएम

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर बुधवार को एक बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, दिल्ली में युवाओं की वैक्सीन खत्म हो गई है और उनके वैक्सीन सेंटर पिछले 4 दिनों से बंद हैं। बुजुर्गों की कोवैक्सीन भी खत्म हो गई है। हमने केंद्र सरकार को लिखा है लेकिन अभी तक वैक्सीन आई नहीं है। उन्होंने कहा कि, महामारी के दौर में देशभर में कई टीका केंद्र बंद हो गए हैं। देश में वैक्सीन की जबर्दस्त किल्लत है। अगर देश के लोगों को सही समय पर वैक्सीन लगा दी जाती तो शायद दूसरी वेव के प्रकोप को काफी कम किया जा सकता था। केजरीवाल ने आगे कहा कि, मेरी जानकारी के मुताबिक शायद अभी तक कोई भी राज्य वैक्सीन के एक भी अतिरिक्त टीके का इंतज़ाम नहीं कर पाया है। ये वक्त 130 करोड़ लोगों को मिलकर इस महामारी से मुकाबला करने का है। कोरोना को हराने के लिए हमें टीम इंडिया बनकर काम करना पड़ेगा। केजरीवाल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो ऐसा ही है कि कल अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ, तो केंद्र सरकार ये कह देगी दिल्ली ने अपना परमाणु बम बनाया क्या?, यूपी ने अपना टैंक बनाया क्या? केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कोरोना से लड़ाई में अभी भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

इस पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गिरगिट की तरह रंग बदलने की बात कही है। आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर कोरोना प्रबंधन में फेल होने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, “केंद्र सरकार जब केजरीवाल सरकार को वैक्सीन दे रही थी तब वे कंपनी से सीधा खरीदने की मांग कर रहे थे, जब इजाजत मिली तब पलटकर केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग क्यों करने लगे?कभी बोलो की राज्यों को वैक्सीन खरीदने का अधिकार दो, जब दे दिया तो बोलो की केंद्र क्यों नहीं कर रहा।”

आदेश गुप्ता ने कहा, “गिरगिट की तरह इतनी जल्दी और सुविधा अनुसार रंग कैसे बदल लेते हो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी। सीधा-सीधा बोल दो की आप से कुछ नहीं हो पायेगा, आपके बस की कुछ नहीं है।”

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “मुख्यमंत्री केजरीवाल से जो सवाल हम पूछेंगे उसका जवाब हमें मिलेगा नहीं क्योंकि जवाब देने के लिए बहुत बड़ा दिल, सच्ची नियत और बहुत दम चाहिए। केंद्र सरकार पूरे देश के नागरिकों को दिसंबर तक वैक्सीन लगने का रोड मैप सभी को बता चुकी है फिर केजरीवाल अपनी आदत के अनुसार अफरा-तफरी का माहौल क्यों पैदा कर रहे हैं।”

केजरीवाल के पाकिस्तान वाले बयान पर संबित पात्रा का पलटवार

केजरीवाल पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘आपने कहा कि पाकिस्तान ने यदि युद्ध छेड़ दिया तो क्या यूपी अपने टैंक बनाएगा या दिल्ली अपने हथियार खरीदेगी? जी नहीं। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा केजरीवाल जी। दुख तो इस बात का है कि जब पाकिस्तान के साथ वास्तविक युद्ध होता है, सर्जिकल स्ट्राइक होती है, उस समय भी आप कहां चूकते हैं? उस समय भी आप राजनीति करने से पीछे नहीं रहते और सबूत मांगते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर विश्वास नहीं करते। आज जब देश कोरोना से लड़ रहा है तो आप इस युद्ध में भी राजनीति ढूंढ रहे हैं।’

बीजेपी प्रवक्ता दिल्ली के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि आप तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद लिए हैं, ऑक्सीजन प्लांट लगा लिए हैं। जब दूसरी लहर आई थी तब आप यह सब क्यों नही कर रहे थे? आपने ऑक्सीजन टैंक क्यों नहीं मंगाया जो आप आज मंगा रहे हैं? आपने ऑक्सीजन सिलेंडर का मुआयना क्यों नहीं किया जो आज आप दावा कर रहे हैं। दूसरी लहर में आपने ये सब क्यों नहीं किया?’

संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल का वह पुराना बयान भी सुनाया जिसमें वह कह रहे थे कि कुछ राज्य सरकारें अपने स्तर पर अपने नागरिकों को वैक्सिनेट करने में सक्षम हैं और यदि दिल्ली सरकार को अनुमति दी जाए तो वह भी 3 महीने के अंदर अपने नागरिकों को वैक्सिनेट करने में सक्षम है। पात्रा ने कहा, ‘आज हमने 2 बार टीवी पर अरविंद केजरीवाल जी को देखा है और दोनों ही बार झूठ, भ्रम और क्रेडिट की राजनीति करते हुए वो नजर आए। दिल्ली में आज भी 1.5 लाख से अधिक वैक्सीन मौजूद है। केजरीवाल जी आप इसका प्रबंधन करिए। लेकिन हर दिन 2-3 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस पर राजनीति न कीजिए।’

Exit mobile version