News Room Post

Aryan Khan Case: जेल से रिहा होने के बाद भी लगाने पड़ रहे हैं आर्यन को NCB दफ्तर के चक्कर, अभी-भी खत्म नहीं हुई शाहरुख के लाडले की मुश्किलें

ARYAN KHAN BOLLYWOOD

नई दिल्ली। 23 साल की उम्र…इस उम्र को लेकर आपका क्या ख्याल है? यह उम्र किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे अहम पड़ाव होता। यह वह उम्र होती है, जहां से पूरी जिन्दगी की दशा व दिशा तय होती है, लेकिन इसी उम्र में जिस तरह शखारुख के लाडले आर्यन ड्रग्स क्रूज में जमानत पर रिहा चल रहे हैं, ऐसे में आगे चलकर उनकी जिंदगी की दशा व दशा कैसी होती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आपको आज हम आर्यन से जुड़े एक लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताते चले कि वे आज एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगाने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे सफेद कलर की रेंज रोवर कार से उतरे। उनके साथ उनके वकील मानशींदे भी थे। जैसे ही वे एनसीबी दफ्तर पहुंचे तो मीडियाकर्मी उनसे सवाल पूछने की जद्दोजहद में लग गए है, लेकिन उन्होंने  बिना किसी के सवालों का  जवाब दिए एनसीबी दफ्तर पहुंचे गए।

शायद आपको पता हो कि आर्यन को 14 शर्तों के साथ जमानत मिली है और जमानत देते वक्त यह भी साफ कह दिया है कि अगर वे इनमें से किसी भी शर्तों का उल्लंघन करते हैं, जो उन्हें दोबारा से सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है। इन 14 शर्तों में से एक शर्त यह भी है कि वे हर शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाए। इसी क्रम में वे आज एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान उनसे एनसीबी अधिकारियों ने क्या-क्या सवाल किए।

अभी इस संदर्भ में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। बता दें कि यह समय आर्यन की जिंदगी का सबसे नाजुक समय है। उन्हें एक-एक कदम फूंक- फूंक कर रखना होगा। अगर वे निर्धारित किए गए 14 शर्तों में से किसी एक भी उल्लंघन करते हैं, तो इससे उनका आने वाला कल मुश्किलों में पड़ सकता है, जिसको ध्यान में रखते हुए शाहरुख और गौरी अपने लाडले बेटे को लेकर पहले से ज्यादा चिंतित रहते हैं। वैसे भी जितनी मशक्कतों का सामना करते हुए आर्यन को जमानत मिली है, उसे ध्यान में रखते हुए आर्यन के लिए शाहरुख और गौरी की यह चिंता लाजिमी है।

गौरतलब है कि  2 अक्टूबर को आर्यन रेव पार्टी के दौरान एनसीबी अधिकारियों के पकड़ में आए थे। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें हिरासत में भेज दिया था। इस बीच शाहरुख और गौरी ने अपने लाडले को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया, लेकिन कुछ नहीं हो पाया।  दो  मर्तबा सेशन कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाने पर मुंबई हाईकोर्ट हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस बीच शाहरुख ने बड़े-बड़े वकीलों की फौज खड़ी कर दी, तब जाकर आर्यन को बीते 28 अक्टूबर को जमानत मिली और 30 अक्टूबर को वे अपने घर लौटे। इस बीच आर्यन और गौरी अपने बेटे को लेकर काफी चिंतित थें। वहीं,  अब जब आर्यन घर लौट आए हैं, तो उनका खास ध्यान रखा जा रहा है।

Exit mobile version