News Room Post

Asad Ahmed: पिता अतीक के नक्शे-कदम पर था असद, कॉलेज लाइफ से ही थी DON बनने की चाह, देखिए तस्वीर

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद से लगातार उसके काले कारनामे की सच्चाई सामने आती जा रही है। उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अतीक अहमद और उसके परिवार वालों की गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आने लगी है। इसी बीच माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की मोबाइल फोन से कुछ ऐसे फोटो मिली है। जिससे पता चलता है कि असद अपने पिता अतीक अहमद के नक्शे कदम पर चल पड़ा था। दरअसल असद के मोबाइल से जो फोटो हाथ लगी है उसमें देखा जा सकता है कि असद अपने आप को डॉन मानता था। फोटो में उसके एक गाल पर DON लिखा हुआ है।

सोशल मीडिया पर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर कॉलेज के फेयरवेल की बताई जा रही है। जहां उसके चेहरे पर डॉन के साथ दिल का निशाना बनाया गया है। इस फोटो से साफ हो जाता है कि असद भी कॉलेज टाइम से ही अपने माफिया पिता अतीक अहमद की राह पर चल पड़ा था। वो अपने माफिया पिता की तरह डॉन बनना चाहता था। खबरों के मुताबिक कॉलेज में उसको डॉन के नाम से भी पुकारा जाता था।

इसके अलावा असद के मोबाइल से उसके टॉर्चर का वीडियो भी मिला है। जिसमें वो अपने कुछ साथी के साथ मिलकर एक शख्स अर्धनग्न कर बुरी तरह से पीट रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 से 4 लोग एक शख्स को टॉर्चर कर रहे है। असद और उसके साथी बेरहमी से मार रहे है।

गौरतलब है कि उमेश पाल मर्डर केस में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी STF की टीम ने झांसी में मुठभेड़ मार गिराया था। बता दें कि 24 फरवरी को राजूपाल हत्याकांड के एकलौते गवाह को अतीक के बेटे असद ने अपने शूटरों के साथ प्रयागराज में घर जाते वक्त दिनदहाड़े गोली मार दी थी। जिसमें 2 गनर की भी मौत हो गई थी। पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में असद, गुड्डू मुस्लिम समेत कई लोगों को तलाश थी।

Exit mobile version