News Room Post

Hyderabad: ‘चीन के डर से चाय में भी चीनी नहीं डालते मोदी’, ओवैसी के बयान पर लोगों ने दिया करारा जवाब

Owaisi and Modi

नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बन रहते है। इस बार ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर और चीन की घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दो चीजों पर नहीं बोलते पेट्रोल-डीजल और चीन के मसले पर। इतना ही नहीं उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि इस बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई कर दी।

दरअसल हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जब पाकिस्तान ने पुलवामा अटैक किया तो मोदी ने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे तो हमने कहा कि मारो। मगर अब चीन हमारे घर में घुसकर बैठा है अब लोग कुछ नहीं कर रहे। डोकलाम, डेपसांग में बैठा है और कुछ नहीं कर रहे है भारत के प्रधानमंत्री। ओवैसी ने आगे कहा कि भारत के पीएम चीन के बारे में बोलने से डरते हैं। ऐसे लगता है कि कभी-कभी चाय में चीनी नहीं डालते कही चीन न निकल जाए। इसके अलावा ओवैसी ने भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर पीएम मोदी पर वार किया।

लोगों के निशाने पर आए ओवैसी

हालांकि केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में असदुद्दीन ओवैसी यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की जमकर खिंचाई कर दी। नितिन नाम ने ओवैसी पर तंज कसते हुए लिखा, इसके पास कोई मुद्दा नहीं है। बेचारा कभी चीन का गाना तो कभी पेट्रोल पी लेता है।

हिमांशु नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा, सरकार मैच करा रही है ओर तू उसमें भी पाक जितेगा उम्मीद करेगा। ओवैसी भी गजबे आदमी है।

Exit mobile version