News Room Post

Swami’s Shot: ज्ञानवापी पर बयानबाजी कर रहे असदुद्दीन ओवैसी पर सुब्रहमण्यम स्वामी का निशाना, बोले- बहुत चालू आदमी है

owaisi and subhramanian swamy

नई दिल्ली। यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के मसले पर सबसे ज्यादा अगर किसी मुस्लिम नेता के विरोध की आवाज सुनाई दे रही है, तो वो एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैं। ओवैसी करीब-करीब हर रोज इस मामले में बयान दे रहे हैं और कह रहे हैं कि एक मस्जिद खोई, लेकिन दूसरी हाथ से नहीं जाने देंगे। ओवैसी के इस तरह के बयान पर राज्यसभा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने उनको ‘बहुत चालू’ बताया है। हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ के प्रोग्राम में शामिल स्वामी ने हंसते हुए ओवैसी पर इस तरह निशाना साधा। स्वामी ने कहा कि मस्जिद में कुछ लोग जाते हैं और वहां फोटो और वीडियो बनता है। इसमें किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए।

स्वामी ने कहा कि मस्जिद में कोई भी जा सकता है। वहां वो लोग कुछ उठाने या तोड़ने नहीं गए थे। कोई आदमी मस्जिद में कुछ देखना चाहता है, तो उसे रोका नहीं जा सकता। उन्होंने सर्वे को न मानने के असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर हंसते हुए कहा कि ये बात बकवास है। ओवैसी राजनीति की वजह से ऐसा कह रहे हैं। जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 1991 के एक्ट से मस्जिद के मामले का कोई लेना देना नहीं है, तो वो दूसरी बात करने लगे। स्वामी ने कहा कि ओवैसी को सब पता है। फिर वो बोले- बहुत चालू आदमी है।

इसी मसले पर प्रोग्राम में स्वामी ने कहा कि ये गलतबयानी है कि हिंदू पक्ष एक और मस्जिद छीन लेना चाहता है। उन्होंने कहा कि हमने मस्जिद नहीं छीनी। जिन लोगों को आरोपी बनाया गया था, कोई सबूत न मिला, तो उन्हें कोर्ट ने छोड़ भी दिया। वहां (अयोध्या) में तो मस्जिद थी ही नहीं। सांसद ने कहा कि वहां कोई नमाज नहीं पढ़ता था, पूजा होती थी। मूर्तियां अंदर थीं। इसे बाबरी कहते थे, लेकिन वो तो मंदिर था।

Exit mobile version