News Room Post

Owaisi On Aurangzeb: औरंगजेब की तस्वीर के मुद्दे पर ओवैसी बन गए वकील!, Video में देखिए मुद्दे को कैसे दिया नया रंग

aurangzeb and owaisi

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी बैरिस्टर भी हैं। इंग्लैंड से उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। जाहिर तौर पर वकीलों की तरह किसी भी मुद्दे को दूसरा रूप देने में भी उनको महारत हासिल है। ओवैसी का यही महारत वाला रूप सामने आया है। अमेरिका में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर नया सवाल खड़ा कर दिया। पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर में मुगल बादशाह औरंगजेब का फोटो लहराने के मुद्दे पर बड़ा विवाद हुआ था। इसी मसले पर ओवैसी ने कहा कि उनसे किसी ने कहा कि वो औरंगजेब की फोटो है, तो मैंने पूछा कि पहले आप तस्दीक कीजिए कि यही औरंगजेब की फोटो है।

ओवैसी ने अमेरिका में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार में अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त का मुद्दा भी उठाया। ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम के 5 विधायक चुने गए। उनमें से 4 को 1-1 करोड़ देकर खरीद लिया गया। ओवैसी ने कहा कि इनमें से एक विधायक से मुलाकात हुई, तो उसने बताया कि बहुत दिक्कत थी। इस वजह से सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ मजबूरी में जाना पड़ा। ओवैसी ने कहा कि मैंने उस विधायक से कहा कि जब आप गलत ही कर रहे थे, तो 1 करोड़ से ज्यादा रकम लेते। आपकी तो अंगुली की कीमत ही 1 करोड़ रुपए है।

असदुद्दीन ओवैसी अपनी हिंदू-मुस्लिम वाली सियासत के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं। वो कई बार ऐसी बातें भी कहते रहे हैं, जिनसे विवाद पैदा होता रहा है। कांग्रेस की तरफ से ओवैसी को बीजेपी की बी टीम कहा जाता है। इस मुद्दे पर भी असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों में ठनी रहती है। जिस भी राज्य में विधानसभा चुनाव होते हैं, वहां ओवैसी अपना उम्मीदवार जरूर उतारते हैं और जनसभाओं में कहते हैं कि बाकी पार्टियों ने मुसलमानों को अब तक छला है। ऐसे में मुसलमान अब एआईएमआईएम को वोट दें।

Exit mobile version