News Room Post

Hyderabad: पैगंबर पर कथित टिप्पणी करने वाले राजा सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े ओवैसी, टीवी चैनलों और लोगों ने पूछा- अपने भाई पर कब बोलेंगे

owaisi and raja singh

हैदराबाद। बीजेपी से सस्पेंड हुए तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह की ओर से कथित तौर पर पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले पर लोग उत्तेजित हैं। हैदराबाद में मंगलवार रात से लोग आक्रोश दिखा रहे हैं। राजा सिंह को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार भी किया था, लेकिन उनके वकीलों ने कोर्ट में साबित कर दिया कि विधायक ने किसी का नाम लेकर कोई बात नहीं कही। इस पर कोर्ट ने राजा सिंह को छोड़ने का आदेश देते हुए गिरफ्तारी को ही गलत बताया था। वहीं, लोग इससे नाराज हैं और राजा सिंह को गिरफ्तार करने की मांग जोर पकड़ रही है। यही मांग एआईएमआईएम AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कर रहे हैं।

ओवैसी ने एक बार फिर कहा है कि बीजेपी और बीजेपी के विधायक ने जो वीडियो जारी कर इस्लाम के खिलाफ अपनी नफरत का इजहार किया, इससे सब लोगों को तकलीफ पहुंची है। इस्लाम में पैगंबर मोहम्मद हमारा दिल हैं। हम प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक बीजेपी विधायक (टी. राजा सिंह) को जेल नहीं भेजा जाएगा। बता दें कि राजा सिंह हिंदुत्व के लिए काफी मुखर रहे हैं और वो लगातार ओवैसी और एआईएमआईएम से टकराव लेते रहे हैं। वहीं, ओवैसी हमेशा हिंदू बनाम मुस्लिम की सियासत करते हैं। इस बार पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी पर दोनों में ठनी है।

ओवैसी ने राजा सिंह की गिरफ्तारी तक चैन न लेने का एलान किया, तो सोशल मीडिया पर यूजर उनसे सवाल पूछने लगे। लोगों ने ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की ओर से हिंदू देवी-देवताओं के बारे में दिए गए विवादित बयान पर भी सवाल दाग रहे हैं। टीवी चैनलों में भी ये मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर ओवैसी की पार्टी की प्रवक्ता मामले को नूपुर शर्मा की तरफ घुमाती नजर आईं।

अब आपको बताते हैं कि अकबरुद्दीन और राजा सिंह के मामले में किस तरह सोशल मीडिया यूजर्स ने ओवैसी को घेरा। आप नीचे देख सकते हैं कि यूजर्स ने किस तरह ओवैसी को इस मामले में दोहरापन दिखाने के लिए फटकार लगाई…

Exit mobile version