News Room Post

Water Metro: भारत में पानी पर रफ़्तार भरेगी एशिया की पहली वॉटर मेट्रो, PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, जानिए खास बातें

कोच्चि। 8 नॉटिकल माइल ( समुद्री मील) की रफ्तार से दौड़ने वाली एशिया की पहली वॉटर मेट्रो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। PM नरेंद्र मोदी ने आज देश को कोच्चि में पहली पानी वाली मेट्रो की सौगात दी है। ये अपने आम में दूसरी मेट्रो से बेहद अनोखी है। आपने अबतक अपने आस पास पटरियों पर शहरों में दौड़ती मेट्रो देखी होगी, लेकिन पहली बार आप पानी में तेज रफ्तार से तैरती मेट्रो देखेंगे। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि पानी पर चलने वाली देश की इस पहली मेट्रो की खासियतें क्या हैं ?

केरल का कोच्चि चूंकि एक प्राचीन और आधुनिक सम्मिश्रण वाला शहर है, इसलिए कोच्चि के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण तोहफा है। केरल को एक लंबे समय से इस प्रोजेक्ट का इंतजार था। हालांकि शुरुआती स्टेज में इस प्रोजेक्ट में 23 बोट्स और 14 टर्मिनल बनाए गए हैं। 14 में भी 4 टर्मिनल तो बनकर तैयार भी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि जब पूरी तरीके से ये टर्मिनल बनकर रेडी होगा तो इसमें 78 वॉटर मेट्रो और 38 टर्मिनल शामिल हो जाएंगे। अगर बात करें इसके एरिया की तो इस प्रोजेक्ट के तहत छह पंचायतों और तीन नगर पालिकाओं के अंतर्गत आने वाले 76 KM के एरिया को ये प्रोजेक्ट कवर करेगा।

जानकारी के मुताबिक इसको 16 रूट्स पर चलाया जाएगा। वहीं अगर बात करें पहली वाटर मेट्रो की तो इसको पहली बार उद्घाटन के समय आज (25 अप्रैल) 8 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों के साथ केरल हाईकोर्ट से वाईपिन तक चलाया गया। वहीं बात करें दूसरे रुट की तो इसे वायटिला और कक्कनाड तक चलाया जाना प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक इसका न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 40 रुपए रखा गया है। लेकिन इसके साथ ही ऑफिस वाले या कामकाजी लोगों या छात्रों की सुविधा के लिए इसमें मेट्रो की तरह ही पास की भी सुविधा दी गई है। जिसमें 7 दिन के मेट्रो पास के लिए आपको 180 रुपए अदा करने होंगे, जबकि महीने के पास के लिए आपको 600 रुपए तक अदा करने होंगे। इसको बुक करने के लिए आप ऑफलाइन या कोच्चि वन ऐप के जरिये क्यूआर टिकट भी ले सकते हैं।

देखिए कैसे पानी में भरती है रफ़्तार

Exit mobile version