News Room Post

Assam Election Result 2021: रुझानों में असम में BJP ने मारी बाजी, कांग्रेस का खस्ता हाल

नई दिल्ली। असम (Assam) में 126 विधानभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना रविवार को आठ बजे से शुरू हो गई है। यहां मतगणना 34 जिलों में कड़े सुरक्षा उपायों और सभी कोविड -19 मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के बीच शुरू हुआ। वहीं शुरुआती रुझानों में असम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर सत्ता में वापसी करते नजर आ रही हैं। जबकि कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है। 115 सीटों के रुझान में एनडीए को 76 और कांग्रेस गंठबंधन को 36 व अन्य के खाते में 3 सीट पर बढ़त दिख रही है। बता दें कि असम में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में तीन चरणों में हुए चुनावों में कुल 82.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे यह स्पष्ट है। जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है। अभी आखिरी गिनती तक इंतजार करना पड़ेगा। अभी ट्रेंड हमारे पक्ष में है।

भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) शामिल हैं। राज्य की कुल 126 सीटों में से भाजपा 93, एजीपी 29 और यूपीपीएल 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।

वहीं असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नितिन खाडे ने कहा कि मतगणना 50 निर्वाचन जिलों (34 प्रशासनिक जिलों) में हो रही है और मतगणना केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के तीन स्तर हैं। सीईओ ने कहा, “चुनाव आयोग द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों को बनाए रखने के लिए, इस बार के विधानसभा चुनावों में मतगणना हॉल की संख्या में 131 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2016 के विधानसभा चुनाव में मतगणना हॉल की संख्या 143 थी, जो कि इस बार बढ़कर 331 हो गई।”

मतगणना एजेंटों और मतगणना कर्मियों और मीडिया कर्मियों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। काउंटिंग हॉल में फेस शील्ड, मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट भी उपलब्ध हैं। मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा, फेस मास्क पहनना होगा और चेहरे को ढकना होगा।

Exit mobile version