News Room Post

Assam : अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस ने की बर्बता, सरेआम लोगों पर चलाई गोली, Video Viral

नई दिल्ली। असम के दरांग में इन दिनों काफी भयावह माहौल बना हुआ है। जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही है। सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के साथ बर्बता की गई है। यहां अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ग्रामीणों पर गोलियां चलाती हुई नजर आई। इतना ही नहीं पुलिस ने इस पूरे अभियान के तहत लोगों को लाठी-डंडों से भी खूब खदेड़ा। इस मामले में टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से एक रिपोर्ट भी पेश की गई है, जिसके मुताबिक पुलिस की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जानिए पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए बताया गया है कि असम के दरांग जिले के एक इलाके से अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान चलाया जाना था।  इस अभियान को पूरा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा। लेकिन इसी दौरान हिंसा भड़क गई, और पुलिस ने पहले लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि उसने विरोध कर रहे दो लोगों को गोली मार है।

हालांकि पुलिस की ओर से भी इस मामले में एक कथित वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिसकर्मी हाथ में डंडा लेकर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं, वह एक शख्स पर फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वीडियो में वहां एक फोटो जर्नलिस्ट भी नजर आ रहा है, जो गोली लगे शख्स पर अपना गुस्सा उतार रहा है। वहीं इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, ये शख्स उनमें से एक कहा जा रहा है। हालांकि सामने आए वीडियो के लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं इस मामले में एसपी दारंग सुशांत बिस्वा सरमा का कहना है कि उन लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और हमला किया। जिसमें 9 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, वहीं जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version