News Room Post

Election Commission Press Conference: यूपी समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का आज हो सकता है एलान, आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

election commission

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। दोपहर बाद साढ़े 3 बजे आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यूपी में 7 से 8 चरण में चुनाव हो सकते हैं। वहीं, उत्तराखंड में 1, मणिपुर में 2 और पंजाब में 4 चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। यूपी में बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुख्य मुकाबले में हैं। इनके अलावा तमाम छोटे दल और निर्दलीय भी मैदान में जोर आजमाइश करेंगे। उत्तराखंड में बीजेपी, कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल के बीच मुकाबले की उम्मीद है। गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के अलावा शिवसेना और एनसीपी हैं। वहीं, मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

यूपी विधानसभा में 403 सीटें हैं। 2017 में बीजेपी ने यहां बाजी मारी थी। वहीं, गोवा में भी बीजेपी ने सरकार बना ली थी। मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनी थी, जबकि उत्तराखंड में 56 सीटें जीतकर बीजेपी ने सरकार बना ली थी। पंजाब में बीजेपी और अकाली दल को पटकनी मिली थी। वहां कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया था।

इस बार बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में दांव आजमाएगी। चुनाव से पहले आए कई सर्वे का अब तक का नतीजा यही है कि यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकारें बन जाएंगी। जबकि, पंजाब में किसी भी दल का बहुमत न आने की बात सभी सर्वे कर रहे हैं।

Exit mobile version