नई दिल्ली। कभी जिस नैनी जेल में अतीक अहमद की तूती बोला करती थी…आज उसी नैनी जेल में जब माफिया अतीक अहमद की दस्तक हुई, तो उसके चेहरे पर योगी बाबा का खौफ साफ दिख रहा था। अतीक का अतीत इस बात की तस्दीक करता है कि पहले कभी नैनी जेल में उसे हर प्रकार की सुख- सुविधाएं मिला करती थीं, लेकिन अब योगी के शासन में प्रदेश की बदहाल कानून- व्यवस्था दुरूस्त हो चुकी हैं। ध्यान रहे कि गुजरात के साबरमती जेल से नैनी जेल लाने के दौरान अतीक अहमद के खौफ का अंदाजा महज इसी से लगाया जा सकता है कि उसने मीडिया के सामने बिलबिलाते हुए कहा कि ये लोग मुझे मारना चाह रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Police personnel reach Prayagraj with Mafia-turned-politician Atiq Ahmed from Ahmedabad’s Sabarmati Jail.
He will be produced in a court in Prayagraj tomorrow with other accused regarding the verdict in a kidnapping case. pic.twitter.com/OLwd8uxYvB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
यही नहीं, इस बीच अतीक के परिजनों को उसके एनकाउंटर का खौफ भी था। बीते रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान जारी कर गाड़ी पलटने की बात कही थी। बता दें कि उसने ऐसा कहकर विकास दुबे प्रकरण की ओर इशारा किया था। जिसके बाद यूपी डीजीपी ने बयान जारी कर कहा कि हमारे यहां गाड़ी नहीं, बल्कि अपराधी पलटते हैं और रही बात एनकाउंटर की, तो मैं एक बात साफ कह देना चाहता हूं कि अगर कोई अपराधी हमारे विरुद्ध हथियार उठाएगा, तो हम भी उसके खिलाफ हथियार उठाने से गुरेज नहीं करेंगे।
#WATCH | Security at Prayagraj’s Naini Central Jail as mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf are being brought here by police today, in connection with a murder case pic.twitter.com/cPBiDW7lxk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
उधर, जिस तरह से लोग गाड़ी पलटने को लेकर आशंका जाहिर कर रहे थे, वो सभी आशंकाएं अब खत्म हो चुकीं हैं। बता दें कि अतीक को पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के नैनी जेल में पहुंचा दिया गया है। अतीक को कल उमेश पाल हत्याकांड मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब ऐसे में कोर्ट का क्या फैसला आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, उमेश के पत्नी ने अतीक को फांसी देने की मांग की है। ध्यान रहे कि अतीक के खिलाफ 100 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उमेश माफिया के खिलाफ मुख्य गवाह था। जिसे उसके गुर्गों ने बीते दिनों गोलियों से भून दिया था। बहरहाल, अब आगे अतीक के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।