News Room Post

Atiq Ahmed: ”मुझे मार डालेंगे….” साबरमती जेल से बाहर आते ही अतीक अहमद का पहला रिएक्शन

नई दिल्ली। कभी जिस माफिया की तूती बोला करती थी…कभी जिस माफिया का नाम सुनकर बड़े-बड़े अधिकारी और नेता भी खौफ खाया करते थे…ना ही कोई गवाह उसके खिलाफ गवाही देने की गुस्ताखी करता था, और ना ही पुलिस कोई कार्रवाई करने की जहमत उठाती थी और हुकूमत का तो क्या ही कहे साहब…वो तो बस इस खूंखार माफिया की खिदमत करना अपना कर्तव्य समझती थी…आज जब यही माफिया साबरमती जेल से बाहर आया, तो उसके चेहरे पर खौफ देखकर उन लोगों को जरूर प्रसन्नता हुई होगी, जिनके घर को इस माफिया ने उजाड़ा था। उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। हम अतीक अहमद की बात कर रहे हैं। यूपी पुलिस आज अतीक अहमद को लेने साबरमती पहुंची। यूपी पुलिस की 45 सदस्यों की टीम माफिया को लेने साबरमती जेल पहुंची।

इस बीच जब माफिया अतीक जेल से बाहर आया, तो उसे चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा था। उसके चेहरे पर सीएम योगी के नाम का खौफ दिखा। यूपी की प्लानिंग का खौफ दिख रहा था। यूपी की कानून-व्यवस्था का खौफ दिख रहा था। एक मर्तबा एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने यहां तक कहने गुरेज नहीं किया था कि हमारी पुलिस प्रदेश में कानून-व्यवस्था स्थापित करने के लिए हर तरह का कदम उठाने के लिए तैयार रहती है और रहेगी। बता दें कि अतीक अहमद ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर यूपी जेल में नहीं जाने की इच्छा जाहिर की थी। उसने याचिका में कहा था कि वो साबरमती जेल में महफूज है। लेकिन, पुलिस उसे 2006 के एक मामले में कोर्ट में पेश में करना चाहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए उसे यूपी ले जाया जा रहा है।

माफिय़ा अतीक की पहली प्रतिक्रिया

उधर, माफिया अतीक ने साबरमती जेल से बाहर निकलने करने के क्रम में पहली प्रतिक्रिया दी। उसने कहा कि मेरी हत्या करना चाहते हैं। माफिया ने यह भी कहा कि कानून के कंधे पर रखकर मुझे लाया जा रहा है। अतीक के चेहरे पर एक अलग प्रकार का खौफ देखने को मिला है। बता दें कि अतीक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने की मांग की थी, लेकिन उसकी मांग खारिज करी दी गई। अब ऐसे में आगामी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले उसके परिजनों ने भी अतीक की जान को खतरा बताया था और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी गाड़ी पलटने का जिक्र किया था। जिस पर यूपी डीजीपी ने बयान जारी कर कहा कि हमारे यहां गाड़ी नहीं पलटती है, बल्कि अपराधी पलट जाते हैं।

Exit mobile version