News Room Post

ध्यान दें! 30 जून से अब ऐसे निकाल सकेंगे एटीएम से कैश, बदलने जा रहा है नियम

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते बीते 24 मार्च को ऐलान किया गया था कि एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कोई चार्जेज नहीं लिए जाएंगे। यह घोषणा अप्रैल, मई और जून महीने के लिए ही थी। चूंकि, जून का महीना चल रहा है और इस संबंध में अभी कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है, ऐसे में आशंका है कि जुलाई से पुराने नियम लागू हो जाएंगे।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने मार्च महीने में ऐलान किया था कि 3 महीने के लिए ATM से पैसे निकालने पर लगने वाले चार्ज को हटाया जा रहा है। इस ऐलान के साथ वित्त मंत्री ने बैंक सेविंग्स अकाउंट में औसत न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता को भी तीन महीनों के लिए हटाने का ऐलान किया था। हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक ने 11 मार्च को ही अपने ग्राहकों के​ लिए न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यत को खत्म कर दिया था। वित्त मंत्री ने आगे यह भी ऐलान किया कि किसी भी तरह डिजिटल ट्रेड ट्रांजैक्शन को भी घटाया जा रहा है।

11 मार्च को SBI ने एक बयान जारी कर कहा, ‘एसबीआई के सभी 44.51 करोड़ सेविंग्स बैंक अकाउंट पर औसत न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।’ इसके पहले मेट्रो शहरों में एसबीआई सेविंग्स आकउंट में न्यूनतम 3,000 रुपये रखना अनिवार्य था। इसी प्रकार अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिये यह रकम क्रमश: 2,000 रुपये और 1,000 रुपये था। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर एसबीआई ग्राहकों से 5-15 रुपये प्लस टैक्स वसूलता था।

मार्च से पहले ATM से पैसे निकालने पर किसी भी बैंक से एक महीने में 5 बार फ्री में लेनदेन करने की सुविधा थी। अन्य बैंकों के एटीएम के लिए यह लिमिट 3 बार की ही है। इस लिमिट से ज्यादा बार एटीएम ट्रांजैक्शन करने के लिए बैंक ग्राहकों से 8 से 20 रुपये तक का अतिरिक्त चार्ज वसूलते हैं। यह चार्ज इस बात पर भी निर्भर करता है कि ग्राहक ने कितनी रकम का लेनदेन किया है।

Exit mobile version